ETV Bharat / state

बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 14 मोटरसाइकिल भी बरामद

पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी पहले भी जेल जा चुका है. हालांकि, अभी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उन लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है जिन्हें वे चोरी का माल बेचते थे.

haridwar
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 8:01 PM IST

हरिद्वार: पुलिस के लिए सिरदर्द बने बाइक चोर गिरोह का आज ज्वालापुर पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 14 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. इन मोटरसाइकिलों में से 11 के पार्ट्स इन शातिर चोरों ने अलग कर दिए थे. एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने घटनाक्रम का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का ईनाम भी दिया है.

पढ़ें- दिव्यांग युवती के यौन उत्पीड़न में दो गिरफ्तार, 7 महीने की गर्भवती हुई थी पीड़िता

गौर हो कि हरिद्वार क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटना के बाद एसएसपी ने पुलिस टीम का गठन किया था. एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से भगत सिंह चौक पर बाइक रिपेयर का कार्य करने वाले लोगों की सूचना मिली थी. उनको गिरफ्तार करने के बाद 14 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं. इसमें से तीन मोटरसाइकिल ठीक स्थिति में मिली जबकि, बाकी 11 के पार्ट्स बरामद किए गये हैं.

बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार.

ये चोर गिरोह मोटरसाइकिल चोरी करके उनके पार्ट्स अलग करके बेचता है. तीन मोटरसाइकिलों के चोरी होने का अलग-अलग थानों में मुकदमा भी दर्ज किया है. बाकी मोटरसाइकिलों के बारे में भी इनसे पूछताछ की जा रही है. ये सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपी आलोक तिवारी लखीमपुर खीरी जबकि बाकी तीनों कुर्बान, अब्दुल रहमान और सूरज सैनी सहारनपुर के रहने वाले हैं. इनमें से आलोक तिवारी पहले भी जेल जा चुका है.

हरिद्वार: पुलिस के लिए सिरदर्द बने बाइक चोर गिरोह का आज ज्वालापुर पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 14 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. इन मोटरसाइकिलों में से 11 के पार्ट्स इन शातिर चोरों ने अलग कर दिए थे. एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने घटनाक्रम का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का ईनाम भी दिया है.

पढ़ें- दिव्यांग युवती के यौन उत्पीड़न में दो गिरफ्तार, 7 महीने की गर्भवती हुई थी पीड़िता

गौर हो कि हरिद्वार क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटना के बाद एसएसपी ने पुलिस टीम का गठन किया था. एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से भगत सिंह चौक पर बाइक रिपेयर का कार्य करने वाले लोगों की सूचना मिली थी. उनको गिरफ्तार करने के बाद 14 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं. इसमें से तीन मोटरसाइकिल ठीक स्थिति में मिली जबकि, बाकी 11 के पार्ट्स बरामद किए गये हैं.

बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार.

ये चोर गिरोह मोटरसाइकिल चोरी करके उनके पार्ट्स अलग करके बेचता है. तीन मोटरसाइकिलों के चोरी होने का अलग-अलग थानों में मुकदमा भी दर्ज किया है. बाकी मोटरसाइकिलों के बारे में भी इनसे पूछताछ की जा रही है. ये सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपी आलोक तिवारी लखीमपुर खीरी जबकि बाकी तीनों कुर्बान, अब्दुल रहमान और सूरज सैनी सहारनपुर के रहने वाले हैं. इनमें से आलोक तिवारी पहले भी जेल जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.