ETV Bharat / state

जूना और अग्नि अखाड़ों की पेशवाई आज, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट - अग्नि अखाड़े की पेशवाई

हरिद्वार में आज जूना और अग्नि अखाड़ों की पेशवाई निकाली जाएगी. पेशवाई में उत्तराखंड की लोक संस्कृति विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी. पेशवाई के दौरान यातायात रूट डायवर्ट रहेगा.

Presentation of Juna Akhade today
जूना और अग्नि अखाड़ों की पेशवाई आज
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 9:47 AM IST

हरिद्वारः धर्म नगरी हरिद्वार के कुंभ मेले में आज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा और अग्नि अखाड़े की पेशवाई निकाली जाएगी. पेशवाई के जरिए ज्वालापुर पांडे वाला में ठहरे रमता पंच अखाड़े की छावनी में प्रवेश करेंगे. दोपहर 2 बजे पेशवाई पांडे वाला से शुरू होगी. पेशवाई में उत्तराखंड की लोक संस्कृति विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी.

ये रहेगा पेशवाई का रूट

अखाड़ों की पेशवाई पांडे वाला ज्वालापुर से गुघाल रोड होते हुए इंद्रपुरी तिराहे पहुंचेगी. उसके बाद खुदान मोहल्ला, कोतवाली ज्वालापुर चौक, उद्देश्य बालिका स्कूल, जामा मस्जिद बाजार, गुरुद्वारा सिंह सभा के सामने से होते हुए रेल चौकी, फिर ऊंचा पुल होते हुए आर्य नगर चौक, चंद्राचार्य चौक, ऋषि कुल, रेलवे स्टेशन के सामने वाल्मीकि चौक होते हुए माया देवी प्रांगण स्थित छावनी में प्रवेश करेगी. पेशवाई के चलते आज यातायात को डायवर्ट किया गया है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में डिजिटल इंडिया का सच, जहां हो रहा बजट सत्र वहीं नहीं नेटवर्क

आज यातायात का डायवर्ट रूट
जूना और अग्नि अखाड़े की पेशवाई के दौरान दिल्ली से आने वाले पूरे ट्रैफिक को हरीलोक तिराहे से जटवाड़ा पुल की ओर न भेजकर फ्लाईओवर से सिंहद्वार भेजा जाएगा. पेशवाई के दौरान सब्जी मंडी की ओर से आने वाले यातायात को जटवाड़ा पुल से दाएं तरफ सिंह द्वार भेजा जाएगा. पेशवाई के दौरान कनखल की ओर से आने वाली समस्त गाड़ियों को सिंहद्वार से प्रेम नगर आश्रम चौक से ऋषि कुल हाईवे होते हुए ऋषि कुल अंदर से पुराना रानीपुर मोड़ होते हुए ज्वालापुर एवं सिडकुल की ओर भेजा जाएगा. उधर प्रेम नगर आश्रम चौक से रानीपुर मोड़ जाने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. जब पेशवाई देवपुरा चौक पहुंचेगी तो शंकराचार्य चौक, तुलसी चौक, देवपुरा चौक और शिव मूर्ति चौक की ओर किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा. आज दिल्ली, देहरादून, नजीबाबाद से आने वाली सभी रोडवेज की बसों और प्राइवेट बसों को ऋषिकुल मैदान में पार्क कर वहीं से ही संचालित किया जाएगा.

हरिद्वारः धर्म नगरी हरिद्वार के कुंभ मेले में आज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा और अग्नि अखाड़े की पेशवाई निकाली जाएगी. पेशवाई के जरिए ज्वालापुर पांडे वाला में ठहरे रमता पंच अखाड़े की छावनी में प्रवेश करेंगे. दोपहर 2 बजे पेशवाई पांडे वाला से शुरू होगी. पेशवाई में उत्तराखंड की लोक संस्कृति विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी.

ये रहेगा पेशवाई का रूट

अखाड़ों की पेशवाई पांडे वाला ज्वालापुर से गुघाल रोड होते हुए इंद्रपुरी तिराहे पहुंचेगी. उसके बाद खुदान मोहल्ला, कोतवाली ज्वालापुर चौक, उद्देश्य बालिका स्कूल, जामा मस्जिद बाजार, गुरुद्वारा सिंह सभा के सामने से होते हुए रेल चौकी, फिर ऊंचा पुल होते हुए आर्य नगर चौक, चंद्राचार्य चौक, ऋषि कुल, रेलवे स्टेशन के सामने वाल्मीकि चौक होते हुए माया देवी प्रांगण स्थित छावनी में प्रवेश करेगी. पेशवाई के चलते आज यातायात को डायवर्ट किया गया है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में डिजिटल इंडिया का सच, जहां हो रहा बजट सत्र वहीं नहीं नेटवर्क

आज यातायात का डायवर्ट रूट
जूना और अग्नि अखाड़े की पेशवाई के दौरान दिल्ली से आने वाले पूरे ट्रैफिक को हरीलोक तिराहे से जटवाड़ा पुल की ओर न भेजकर फ्लाईओवर से सिंहद्वार भेजा जाएगा. पेशवाई के दौरान सब्जी मंडी की ओर से आने वाले यातायात को जटवाड़ा पुल से दाएं तरफ सिंह द्वार भेजा जाएगा. पेशवाई के दौरान कनखल की ओर से आने वाली समस्त गाड़ियों को सिंहद्वार से प्रेम नगर आश्रम चौक से ऋषि कुल हाईवे होते हुए ऋषि कुल अंदर से पुराना रानीपुर मोड़ होते हुए ज्वालापुर एवं सिडकुल की ओर भेजा जाएगा. उधर प्रेम नगर आश्रम चौक से रानीपुर मोड़ जाने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. जब पेशवाई देवपुरा चौक पहुंचेगी तो शंकराचार्य चौक, तुलसी चौक, देवपुरा चौक और शिव मूर्ति चौक की ओर किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा. आज दिल्ली, देहरादून, नजीबाबाद से आने वाली सभी रोडवेज की बसों और प्राइवेट बसों को ऋषिकुल मैदान में पार्क कर वहीं से ही संचालित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.