रुड़कीः मंगलौर कस्बे में तेल के भंडारण की शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बस स्टैंड के सामने एक दुकान पर छापेमारी करते हुए दुकान को सील किया. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के अनुसार दुकान के अंदर तेल का अंडरग्राउंड टैंक बनाया हुआ था, जिसकी विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई थी.
मंगलौर बस स्टैंड के सामने एक दुकान पर डीजल बेचने की शिकायत पर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने छापेमारी की है. इस दौरान स्टॉक रजिस्टर समेत लाइसेंस की जांच पड़ताल की गई. कार्रवाई के दौरान टीम को दुकान के भीतर अंडरग्राउंड तेल का टैंक मिला. जिसपर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली.
पढ़ेंः तेज रफ्तार वाहन ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर, दो की मौत, तीन घायल
जानकारी के बाद मालूम हुआ कि दुकान स्वामी ने टैंक की कोई अनुमति विभाग से नहीं ली है. जिसपर उक्त दुकान को सील किया गया. साथ ही दुकान के अंदर ड्रम में रखे तेल व तेल बिक्री के लाइसेंस की भी जांच की गई. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बताया कि तेल भंडारण की शिकायत पर उन्होंने छापेमारी की है. फिलहाल टैंक वाले स्थान की दुकान को सील कर दिया गया है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि कुछ दिन पूर्व मंगलौर कस्बे में एक मिठाई की दुकान पर गैस सिलेंडर विस्फोट से कई लोग मौत की आगोश में समा गए थे और कई लोग घायल हो गए थे. छोटी सी लापरवाही का बड़ा खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा था. वहीं अंडरग्राउंड तेल का टैंक भी किसी बड़े हादसे को दावत दे सकता था.