रुड़की: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने मंगलौर रोड स्थित रबर के चार गोदाम को सील किया है. इनमें हजारों क्विंटल रबर मौजूद थी, जिसे ईंट भट्टों पर बेचा जाना था. जेएम की इस कार्रवाई से रबर सप्लायरों में हड़कंप मचा हुआ है.
आपको बता दें लंढौरा क्षेत्र में सैकड़ों ईंट भट्ठे हैं. क्षेत्र में भट्टा मालिकों ने बड़े-बड़े गोदामों में भारी मात्रा में रबर एकत्रित कर रखी थी. रबर का उपयोग ईट भट्टों में आग जलाने के लिए किया जाता है. लगातार मिल रही सूचना के आधार पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मंगलौर रोड पर स्थित चार गोदामों में छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में रबर मिला है. जिसके बाद गोदामों को सील कर दिया गया है. इससे पहले भी जेएम ने थितोल्ला गांव में एक गोदाम से एक ट्राली रबर पकड़ा था और उसे सील कर दिया था.
ये भी पढ़ें: परिवहन निगम के एआरएम ने लिया बस पोर्ट निर्माण कार्य का जायजा
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि ईंट भट्टों पर जलाने के लिए रबर का स्टॉक किया जा रहा है. इससे प्रदूषण बढ़ता है, जो दण्डनीय अपराध है. इसी क्रम में छापे मारे जा रहे हैं और चार रबर के गोदामों को सील किया गया है. भविष्य में भी छापेमारी की कार्रवाई होती रहेगी.