रुड़की: महानिरीक्षक गढ़वाल के निर्देश पर जिले की पुलिस फरार इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है. वहीं, आज अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे तीन इनामी बदमाशों को झबरेड़ा व मंगलौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बता दें झबरेड़ा पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों पर 15-15 सौ रुपए का इनाम घोषित था. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनू और शुभम बूढ़पुर नूरपुर के रूप में हुई है. गौर हो कि बीते 30 जनवरी को दोनों आरोपी अपने गांव से लापता हो गए थे. जिसके बाद पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही थी. जिसके बाद आज पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ एक दर्जन से अधिक केस दर्ज है. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया.
वहीं, दूसरी तरफ मंगलौर कोतवाली पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी बदमाश भूरा उर्फ छोटा गधा रोना गांव का निवासी है. जिस पर एक दर्जन से अधिक लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को भूरे की लंबे समय से तलाश थी. पुलिस भूरे को पकड़ने के लिए लगातार उसके गांव और आसपास दबिश दे रही थी. लेकिन आरोपी भूरा उर्फ छोटा पुलिस को आसानी से चकमा देकर निकल जाता था.
ये भी पढ़ें: महामारी की चपेट में आए कोरोना वारियर्स, प्रशासन की बढ़ी मुश्किलें
जिसके लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया था. जिसके चलते पुलिस ने दबिश देकर आरोपी भूरे उर्फ छोटे को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भूरे पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी पर ढाई हजार का इनाम घोषित था. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने सिविल लाइन में खुलासा करते हुए बताया कि इनामी बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.