रुड़की: चुनावी सरगर्मियां तेज होते ही राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर हलचल सी मच गई है. रुड़की की झबरेड़ा विधानसभा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने एक बार फिर विपक्षियों पर निशाना साधा है. देशराज कर्णवाल ने कहा कुछ लोग जो उनके टिकट कटने का दावा कर रहे हैं उनके लिए उन्हें एकलव्य बनना पड़ेगा. ऐसे लोगों को वह पहले भी जवाब दे चुके हैं.
देशराज कर्णवाल ने कहा वे एकलव्य की तरह इस तरह के लोगों का मुंह तीरों से बंद कर देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अब चुनाव नजदीक हैं और कुछ लोग बाहर से आकर भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं, लेकिन क्षेत्रवासी जानते हैं कि झबरेड़ा विधानसभा में उन्होंने कितने विकास कार्य किये हैं. देशराज कर्णवाल ने कहा भारतीय जनता पार्टी सर्वे के आधार पर ही विधानसभा का टिकट देगी.
पढ़ें- ...तो दिखावटी है 'युवा मुख्यमंत्री, युवा सरकार' का नारा, मोदी पर ही है दारोमदार
देशराज कर्णवाल ने दावा किया कि विधायक के कार्य में उनकी विधानसभा का देश में पहला नंबर है. साथ ही झबरेड़ा विधानसभा में उनके द्वारा कड़ी मेहनत कर अभूतपूर्व विकास कार्य कराए गए हैं, मगर, कुछ लोग बाहर से आकर बनी बनाई खीर को खाना चाहते हैं. देशराज कर्णवाल ने कहा उन्हें पूरा विश्वास है कि आलाकमान सर्वे के आधार पर टिकट देगा.