हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में टप्पेबाजी का मामला सामने आया है. यहां दो लोगों गहने चमकाने के नाम पर महिला के जेवरात लेकर फुर्र हो गए थे. महिला ने ही थाने में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
पुलिस के मुताबिक, कनखल संन्यास मार्ग निवासी आनंद शर्मा के घर दो युवक पहुंचे थे. उन्होंने आनंद शर्मा की पत्नी प्रेमलता से कहा कि वे सोने-चांदी के जेवरात की पॉलिश करते हैं. प्रेमलता भी उनकी बातों में आ गई और दो सोने के कंगन व एक अंगूठी पॉलिश करने के लिए उन्हें दे दी.
पढ़ें- काशीपुर में एक साथ पांच घरों में लगी आग, लाखों का नुकसान
वहीं, दोनों आरोपियों ने पॉलिश करने के बाद एक पोटली प्रेमलता को थमा दी और वहां से निकल गए. प्रेमलता ने जब पोटली को खोलकर देखा तो उसमें जेवरात नहीं थे. जिसके बाद प्रेमलता ने कनखल थाने में इसकी शिकायत की. वहीं, पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीटीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.