रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में पांच लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति से पांच लाख रुपए की ज्वेलरी लूट ली. पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी भी की, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. जानकारी के मुताबिक मामला रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का है.
पीड़िता रामपुर निवासी इकबाल ने कोतवाली पुलिस को बताया कि वह सोने और चांदी के आभूषण तैयार कर गांव-गांव जाकर बेचता है. मंगलवार को भी वो पनियाला गांव में जा रहा था. इस दौरान जैसे ही उसने शाहपुर गांव को पार किया और हाईवे के नीचे बने पुल से गुजरा तो वहां पहले से ही घात लगाए बैठ तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया.
पढ़ें- ड्रग्स माफिया के गढ़ में उत्तराखंड STF की छापेमारी, कई मोबाइल खोलेंगे रिजवान का राज
इकबाल के मुताबिक बदमाशों ने हथियार के बल पर उससे सारी ज्वेलरी लूट ली. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए. गंगनहर कोतवाली के एसएसआई सुखपाल सिंह मान ने बताया कि मामला जानकारी में आया है. जांच की जा रही है, हालांकि अभीतक पुलिस को पीड़ित की तरफ से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है.