रुड़की: सूफी संतों की नगरी पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक में जश्न-ए-ख्वाजा गरीब नवाज मनाया गया. इस मौके पर कुल शरीफ, लंगर और महफिल-ए-शमा का आयोजन भी किया गया. देर रात तक कव्वालों ने सूफियाना कलाम पढ़कर जायरीनों को झूमने पर मजबूर कर दिया, इस दौरान मुल्क में अमनो अमान की दुआएं भी मांगी गई.
पढ़ें- आज होगा मां पूर्णागिरि मेले का आगाज, धाम की ये है रोचक पौराणिक कथा
मखदूम साबिर वैलफेयर ट्रस्ट ने दरगाह साबिर पाक में दरगाह के सज्जादा नशीन शाह मंसूर एजाज़ कुद्दुसी साबरी की सरपरस्ती में जश्न-ए-ख़्वाजा गरीब नवाज़ मनाया गया. इस दौरान दरगाह साबिर पाक में चादर पेश की गई. इसके बाद लंगर तसकीम किया गया. देर रात तक महफ़िल-ए-शमा का आयोजन हुआ. जिसमें दूर दराज से आय कव्वालों ने सूफ़ियाना कलाम पढ़कर महफ़िल में शमा बांध दिया था. इस कार्यक्रम में दूर दराज से अकीदतमंद पहुंचे और अंत में दुआएं खैर की गई.
दरगाह नायब सज्जादा नशीन शाह अली ऐजाज साबरी ने कहा कि जिस तरह देशभर में जश्न साबिर पाक मनाया जाता है. इसी तरह से कलियर दरगाह साबिर पाक में दूसरी बार जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज मनाया गया. इस कार्यक्रम में दूर दराज से अकीदतमंदों ने शिरकत की. कार्यक्रम में हिंद के राजा ख्वाजा गरीब नवाज़ के बताए मार्ग पर चलने की नसीहत दी गई.