ETV Bharat / state

हरिद्वारः भुखमरी की कगार पर जल संस्थान कर्मी, भीख मांगकर जताया विरोध - Jal Sansthan

5 महीने से पगार नहीं मिलने पर उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारियों ने आज हरिद्वार की सड़कों पर भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो उग्र प्रदर्शन करेंगे.

haridwar
भीख मांगकर जताया विरोध
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 9:52 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 9:59 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड जल संस्थान की इकाई निर्माण एवं अनुरक्षण गंगा के 160 कर्मचारी 5 महीने से सैलरी ना मिलने के कारण भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. आज इन कर्मचारियों ने हरिद्वार की सड़कों पर लोगों से भीख मांग कर विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने जल संस्थान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें ठेकेदार के अंडर में कार्य करने पर मजबूर किया जा रहा है, जिसका वे विरोध कर रहे हैं.

कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे. इतना ही नहीं कर्मियों ने भूख हड़ताल के साथ-साथ आत्मदाह करने की भी बात कही. उत्तराखंड जल संस्थान इकाई निर्माण एवं अनुरक्षण गंगा के हजारों कर्मचारी वेतन ना मिलने के कारण हरिद्वार की सड़कों पर भीख मांगते नजर आए.

भीख मांगकर जताया विरोध

संविदा श्रमिक संघ उत्तरांचल के अध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि कर्मचारियों को 5 महीने से वेतन नहीं मिला है. शासन और जल संस्थान जबरदस्ती तमाम कर्मचारियों को ठेकेदार के अंडर में कार्य करने को मजबूर कर रहा है. हमारे पास इसको लेकर हाईकोर्ट के आदेश भी हैं, मगर उसको भी यह नहीं मान रहे हैं. हम इसका विरोध कर रहे हैं, इसलिए हमारा वेतन नहीं दिया जा रहा है.

ये भी पढ़े: निर्भया के दोषियों को अब तीन मार्च को सुबह दी जाएगी फांसी

अजय कुमार ने कहा कि आज शहरभर में भीख मांगा जा रहा है. इन पैसों को सभी कर्मचारियों में बांटा जाएगा, जिससे उनके परिवार का खर्चा चल सके. अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो वे उग्र आंदोलन और भूख हड़ताल करेंगे. जिसका जिम्मेदार उत्तराखंड जल संस्थान होगा. अब देखना होगा कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन के बाद क्या उत्तराखंड जल संस्थान मांगें पूरी करता है या नहीं.

हरिद्वार: उत्तराखंड जल संस्थान की इकाई निर्माण एवं अनुरक्षण गंगा के 160 कर्मचारी 5 महीने से सैलरी ना मिलने के कारण भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. आज इन कर्मचारियों ने हरिद्वार की सड़कों पर लोगों से भीख मांग कर विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने जल संस्थान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें ठेकेदार के अंडर में कार्य करने पर मजबूर किया जा रहा है, जिसका वे विरोध कर रहे हैं.

कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे. इतना ही नहीं कर्मियों ने भूख हड़ताल के साथ-साथ आत्मदाह करने की भी बात कही. उत्तराखंड जल संस्थान इकाई निर्माण एवं अनुरक्षण गंगा के हजारों कर्मचारी वेतन ना मिलने के कारण हरिद्वार की सड़कों पर भीख मांगते नजर आए.

भीख मांगकर जताया विरोध

संविदा श्रमिक संघ उत्तरांचल के अध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि कर्मचारियों को 5 महीने से वेतन नहीं मिला है. शासन और जल संस्थान जबरदस्ती तमाम कर्मचारियों को ठेकेदार के अंडर में कार्य करने को मजबूर कर रहा है. हमारे पास इसको लेकर हाईकोर्ट के आदेश भी हैं, मगर उसको भी यह नहीं मान रहे हैं. हम इसका विरोध कर रहे हैं, इसलिए हमारा वेतन नहीं दिया जा रहा है.

ये भी पढ़े: निर्भया के दोषियों को अब तीन मार्च को सुबह दी जाएगी फांसी

अजय कुमार ने कहा कि आज शहरभर में भीख मांगा जा रहा है. इन पैसों को सभी कर्मचारियों में बांटा जाएगा, जिससे उनके परिवार का खर्चा चल सके. अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो वे उग्र आंदोलन और भूख हड़ताल करेंगे. जिसका जिम्मेदार उत्तराखंड जल संस्थान होगा. अब देखना होगा कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन के बाद क्या उत्तराखंड जल संस्थान मांगें पूरी करता है या नहीं.

Last Updated : Feb 17, 2020, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.