लक्सर: आईपीएल प्लेयर जावेद खान (IPL player Javed Khan) हरिद्वार रोड़ स्थित जमदग्नि पब्लिक स्कूल पहुंचे. जहां आईपीएल प्लेयर जावेद खान ने व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को गेंदबाजी के गुर सिखाए.
दरअसल, जमदग्नि पब्लिक स्कूल में आईपीएल प्लेयर जावेद खान ने व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को गेंदबाजी के बारिकियों से रूबरू कराया. क्रिकेट टीम के कप्तान रवि सवालिया ने बताया कि मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जावेद खान का लक्सर क्षेत्र में आना बड़े ही सौभाग्य की बात है. उनसे क्रिकेट खेलने और गेंदबाजी के गुर सीखकर उनकी टीम और भी बेहतर प्रदर्शन करेगी.
ये भी पढ़ेंः क्रिकेटर ऋषभ पंत को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर रुड़की में खुशी की लहर
वहीं, क्रिकेटर जावेद खान (Cricketer Javed Khan) ने बताया कि दिव्यांग भाइयों की क्रिकेट टीम के साथ बिताए पल उन्हें हमेशा याद रहेगा. वो समय समय पर लक्सर क्षेत्र में आते रहेंगे. इस दौरान उत्तराखंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रवि सरवालिया, प्रवीण कुमार, आफताब अंसारी, पवन कुमार, आलिम, अनुज, सावेद, हरेंद्र, नौशाद, मेजर मोनू के अलावा जमदग्नि पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मीनू शर्मा, अभिषेक जमदग्नि आदि मौजूद रहे.