ETV Bharat / state

उत्तराखंड: इन TikTok क्विन्स के हैं 16.8 मिलियन फॉलोवर्स, जानिए कैसे पाया ये मुकाम

हरिद्वार की गरिमा और गिनी टिकटॉक पर इतनी फेमस हो चुकी हैं कि इनके 16.8 मिलियन फॉलोवर्स है. गरिमा और गिनी टिकटॉक पर जुड़वा क्वीन के नाम से फेमस हैं.

haridwar
haridwar
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 1:50 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 3:36 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार की गरिमा और गिनी इन दिनों टिकटॉक पर छाई हुई हैं. हरिद्वार जैसे छोटे से शहर की दो सहेलियों को टिकटॉक ने रातों-रात स्टार बना दिया है. गरिमा और गिनी टिकटॉक पर इन दिनों इतनी फेमस हो चुकी हैं कि अब उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे हैं. इंस्टाग्राम पर इनके 1.8 मिलियन और टिकटॉक पर 16.8 मिलियन फॉलोवर्स है. डांस और गाने के शौक से ही आज गरिमा और गिनी टिकटॉक की दुनिया में जाना माना नाम बन चुकी है. ऐसे में ईटीवी भारत से इन TikTok क्विन्स ने अपने अनुभव साझा किये.

'जुड़वा क्वीन' के हैं 16.8 मिलियन फॉलोवर्स

धर्मनगरी हरिद्वार जैसे छोटे से शहर से निकलकर आज देश-विदेश में हरिद्वार की दोनों बेटी बहुत पॉपुलर हो रही हैं. इस मुकाम तक पहुंचने में इनको काफी परेशानी हुई. गरिमा को अपने परिवार से तो सपोर्ट मिल रहा था लेकिन गिनी की मां को अपनी बेटी का टिकटॉक बनाना पसंद नहीं था. आज टिकटॉक पर फेमस होने के बाद गिनी को भी अपनी मां का सपोर्ट मिल रहा है.

गरिमा के पिता अनिल चौरसिया ने बताया कि शुरू में दोनों ने शौक के तौर पर वीडियो बनाया था लेकिन धीरे-धीरे इनके वीडियो को लोगों ने पसंद करना शुरू कर दिया. टिकटॉक पर इनके लाखों फॉलोवर्स हो चुके हैं. इनको काफी ऑफर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई लोगों की मानसिकता अभी भी सही नहीं है. वे इस काम को गलत समझते है लेकिन दोनों के फेमस होने के बाद अब लोगों को समझ आने लगा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी अलग पहचान बनाई जा सकती है.

गिनी की मां गीता रानी का कहना है कि जब दोनों घर में वीडियो बनाती थी वो बहुत गुस्सा करती थी, क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता था कि ये दोनों वीडियो बनाकर क्या करती हैं. जब दोनों फेमस होने लगी हैं तो मुझे भी काफी अच्छा लग रहा है.

पढ़ें- काशीपुर में पुलिस के 'सारथी' रखेंगे संदिग्ध घटनाओं पर नजर

टिकटॉक के माध्यम से अपना और हरिद्वार का नाम रोशन करने वाली गरिमा और गिनी दोनों को शुरू से ही डांस करने और फोटोग्राफी का शौक था. दोनों ने आज तक जितने भी फोटो शूट किए उसमें किसी तीसरे की मदद नहीं ली. दोनों का ड्रेसिंग सेंस भी एक जैसा रहता है. दोनों ही एक जैसी ड्रेस पहनकर वीडियो शूट करती हैं. अब दोनों सोशल मीडिया पापुलैरिटी में काफी आगे जा चुकी हैं. इनके पास कई ऑफर आने लगे हैं और इन्हें अपने फैन्स से बेशुमार प्यार मिल रहा है.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार की गरिमा और गिनी इन दिनों टिकटॉक पर छाई हुई हैं. हरिद्वार जैसे छोटे से शहर की दो सहेलियों को टिकटॉक ने रातों-रात स्टार बना दिया है. गरिमा और गिनी टिकटॉक पर इन दिनों इतनी फेमस हो चुकी हैं कि अब उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे हैं. इंस्टाग्राम पर इनके 1.8 मिलियन और टिकटॉक पर 16.8 मिलियन फॉलोवर्स है. डांस और गाने के शौक से ही आज गरिमा और गिनी टिकटॉक की दुनिया में जाना माना नाम बन चुकी है. ऐसे में ईटीवी भारत से इन TikTok क्विन्स ने अपने अनुभव साझा किये.

'जुड़वा क्वीन' के हैं 16.8 मिलियन फॉलोवर्स

धर्मनगरी हरिद्वार जैसे छोटे से शहर से निकलकर आज देश-विदेश में हरिद्वार की दोनों बेटी बहुत पॉपुलर हो रही हैं. इस मुकाम तक पहुंचने में इनको काफी परेशानी हुई. गरिमा को अपने परिवार से तो सपोर्ट मिल रहा था लेकिन गिनी की मां को अपनी बेटी का टिकटॉक बनाना पसंद नहीं था. आज टिकटॉक पर फेमस होने के बाद गिनी को भी अपनी मां का सपोर्ट मिल रहा है.

गरिमा के पिता अनिल चौरसिया ने बताया कि शुरू में दोनों ने शौक के तौर पर वीडियो बनाया था लेकिन धीरे-धीरे इनके वीडियो को लोगों ने पसंद करना शुरू कर दिया. टिकटॉक पर इनके लाखों फॉलोवर्स हो चुके हैं. इनको काफी ऑफर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई लोगों की मानसिकता अभी भी सही नहीं है. वे इस काम को गलत समझते है लेकिन दोनों के फेमस होने के बाद अब लोगों को समझ आने लगा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी अलग पहचान बनाई जा सकती है.

गिनी की मां गीता रानी का कहना है कि जब दोनों घर में वीडियो बनाती थी वो बहुत गुस्सा करती थी, क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता था कि ये दोनों वीडियो बनाकर क्या करती हैं. जब दोनों फेमस होने लगी हैं तो मुझे भी काफी अच्छा लग रहा है.

पढ़ें- काशीपुर में पुलिस के 'सारथी' रखेंगे संदिग्ध घटनाओं पर नजर

टिकटॉक के माध्यम से अपना और हरिद्वार का नाम रोशन करने वाली गरिमा और गिनी दोनों को शुरू से ही डांस करने और फोटोग्राफी का शौक था. दोनों ने आज तक जितने भी फोटो शूट किए उसमें किसी तीसरे की मदद नहीं ली. दोनों का ड्रेसिंग सेंस भी एक जैसा रहता है. दोनों ही एक जैसी ड्रेस पहनकर वीडियो शूट करती हैं. अब दोनों सोशल मीडिया पापुलैरिटी में काफी आगे जा चुकी हैं. इनके पास कई ऑफर आने लगे हैं और इन्हें अपने फैन्स से बेशुमार प्यार मिल रहा है.

Intro:फीड लाइव व्यू से भेजी गई है@ और इस खबर में संबंधित दोनों बेटियों के टिकटोक वीडियो मेल से भेजे गए हैं


uk_har_04_desh_me_haridwar_ki_betiyo_ki_dhoom_vis_10006

बस एक गाना और इस एक गाने से ही रातों-रात बन गई दोनों टिकटोक की क्वीन हरिद्वार जैसे छोटे से शहर की दो सहेलियों को एक गीत ने बना दिया स्टार वीडियो सूट कर टिकटोक पर अपलोड करने के बाद से ही दोनों इतना पॉपुलर हो गई की इनसे उन दोनों का बदल दीया जीवन दो सहेलियां जो एक ही गाने को टिकटोक पर डालकर इतना फेमस हो गई कि आज उन्हें कई ऑफर आ रहे हैं हरिद्वार जैसे छोटे से शहर की ये दो लड़कियां आज टिकटोक की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में शुमार है जिनके सौ दो सौ पांच सौ हजार नही बल्कि लाखों फॉलोअर्स है आज यह दोनों टिकटोक की जुड़वा क्वीन के नाम से फेमस है मगर यह सफर इनका इतना आसान नहीं रहा आखिर कैसे यह दोनों बन गई टिकटोक की क्वीन देकर हमारी एक खास रिपोर्ट




Body:धर्मनगरी हरिद्वार जैसे छोटे से शहर से निकलकर आज देश-विदेश में हरिद्वार की दोनों बेटी बहुत पॉपुलर हो रही है मगर इस मुकाम तक पहुंचने में इनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ा गरिमा को अपने परिवार से तो सपोर्ट मिल रहा था मगर गिनी की मां को अपनी बेटी का टिकटोक बनाना पसंद नहीं था मगर आप टिकटोक पर फेमस होने के बाद गिनी को भी अपनी मां का सपोर्ट मिल रहा है गरिमा के पिता अनिल चौरसिया का कहना है कि शुरू में दोनों ने शौक के तौर पर वीडियो बनाया था मगर धीरे-धीरे इनकी वीडियो को काफी लोगों द्वारा पसंद किया गया और अब दोनों काफी फेमस हो चुकी है अब इनको काफी ऑफर भी आ रहे हैं हरिद्वार में कई लोगों की मानसिकता अभी भी सही नहीं है वे इस काम को गलत समझते है मगर सोशल साइट पर दोनों के फेमस होने के बाद अब लोग समझ रहे हैं कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी लड़की आगे जा सकती है मेरी बेटी ने ग्रेजुएशन किया है मगर नौकरी करने के बजाय उसका एक टर्निंग प्वाइंट ऐसा आया कि उसकी लाइफ चेंज हो गई वही गिनी की मां गीता रानी का कहना है कि जब दोनों घर में वीडियो बनाते थे मैं बहुत गुस्सा करती थी क्योंकि मुझे समझ नहीं आता था यह दोनों वीडियो बनाकर क्या करते हैं मगर जब दोनों फेमस होने लगी है तो मुझे भी काफी अच्छा लगा है आज लोग मुझे गिनी की मम्मी के नाम से जाने लगे हैं मैं चाहती हूं कि अब यह दोनों इसी फील्ड में तरक्की करें

बाइट-- अनिल चौरसिया गरिमा के पिता
बाइट-- गीता रानी--गिनी की मां


डांस करने फोटो खींचने गाना गाने और मस्ती करने का शौक दो सहेलियों को रातों रात स्टार बना देगा यह इन दोनों ने सोचा तक नहीं था हरिद्वार के उपनगर कनखल की रहने वाली गरिमा चौरसिया और गिनी काफी अरसे से इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो अपलोड करती रहती थी फिर जब टिकटोक का जमाना आया तो गरिमा ने टिकटोक पर अपना अकाउंट बना लिया यह दोनों सहेलियां साथ-साथ फोटो शूट कर सोशल मीडिया पर डालती रहती थी एक दिन दोनों ने एक गाना शूट कर उसे टिकटोक पर अपलोड कर दिया बस फिर क्या था जैसे चमत्कार हो गया रातों-रात टिकटोक पर उनका वीडियो बहुत हार्ड बहुत हार्ड लोगों ने इस कदर लाइक किया कि एक रात में ही लाखों लोगों ने टिकटोक पर इन दोनों के वीडियो को देखा टिकटोक पर गरिमा गिम्मी आशी के नाम से पॉपुलर है जबकि गिनी जिनी के नाम से फेमस है गरिमा और गिनी खुद इस सफलता से हैरान है उन्हें अभी तक भी यकीन नहीं हो रहा है कि वह मस्ती मस्ती में और शौकिया तौर पर वीडियो टिकटोक पर अपलोड करने के बाद इतना पॉपुलर हो जाएगी इसको लेकर ईटीवी भारत से की दोनों ने खास बातचीत

बाइट- गरिमा चौरसिया--टिकटोक गर्ल
बाइट--गिनी--टिकटोक गर्ल

यह दोनों अब तक 1200 से ज्यादा वीडियो बना चुकी है और इंस्टाग्राम पर इनके 1.8 मिलियन और टिकटोक पर 16.8 मिलीयन फॉलोवर्स है डांस और गाने के शौक से ही आज गरिमा और गिनी टिकटोक की दुनिया में जाना माना नाम बन चुकी है केवल 8 महीने में ही इन दोनों को जबरदस्त पापुलैरिटी मिली है टिकटोक की इस जुड़वा क्वीन की पापुलैरिटी आज फॉलोवर्स कैसे चढ़कर बोल रही है इन दोनों को टिकटोक की बदौलत ही कई ऑफर भी आने लगे हैं मगर अपनी सफलता से हैरान इन दोनों को शुरू में ऑफर को लेकर कोई खास दिलचस्पी नहीं रही मगर अब दोनों ही इस ऑफर के बारे में गंभीरता से सोच रही है और उन्होंने रुपहले पर्दे की दुनिया में जाने का मन भी बना लिया है ईटीवी भारत से इन्होंने अपने मन की हर बात को बताया

बाइट- गरिमा चौरसिया--टिकटोक गर्ल
बाइट--गिनी--टिकटोक गर्ल

ऐसा नहीं है की टिकटोक के माध्यम से हरिद्वार में इनको फेमस होने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा गरिमा का परिवार तो सपोर्ट करता था मगर गिनी की मां इसके खिलाफ थी और साथ ही हरिद्वार के कई लोग इनके द्वारा बनाई जा रही वीडियो को गलत मानते थे इसको लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत में इनका कहना है कि हमें परिवार से पूरा सपोर्ट मिला शुरू में थोड़ी परेशानी हुई मगर जब हम फेमस हुए तो परिवार के लोगों ने भी हमारा सपोर्ट किया मगर हरिद्वार में लोगो द्वारा कई जगह हमें वीडियो बनाने के लिए रोका गया इनका कहना है कि हमें हरिद्वार के लोगों ने इतना सपोर्ट नहीं किया मगर पूरे देश से हमें बहुत सपोर्ट मिला अगर हमें हरिद्वार से सपोर्ट मिलता तो हम हरिद्वार की संस्कृति को भी टिकटोक के माध्यम से दिखा सकते थे बड़े शहरों में टिकटोक को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है मगर हरिद्वार में अभी भी लोग इसके खिलाफ है मगर जब हम टिपटॉप पर फेमस हुए तो हरिद्वार के लोगों को भी लगा कि जब यह सोशल साइट पर फेमस हो सकते हैं तो हम क्यों नहीं हो सकते उसके बाद लोगों द्वारा हमारे साथ अब वीडियो बनाई जाती है और साथ ही लोग हमारे घर पर भी हमसे मिलने आते हैं यह देखकर हमें काफी अच्छा लगता है इनका कहना है कि हरिद्वार में बहुत लोगों मैं टैलेंट है बस लोग उसे पहचाने और साथ ही जो हरिद्वार की बेटियां सोशल साइट के माध्यम से आगे आना चाहती है उनको परिवार और हरिद्वार के लोग सपोर्ट करें तो फिर हरिद्वार से भी कई लोग सोशल मीडिया के माध्यम से देश और विदेश में नाम रोशन कर सकेंगे

बाइट- गरिमा चौरसिया--टिकटोक गर्ल
बाइट--गिनी--टिकटोक गर्ल


Conclusion:टिकटोक के माध्यम से अपना और हरिद्वार का नाम रोशन करने वाली गरिमा और गिन्नी दोनों को शुरू से ही डांस करने और फोटोग्राफी का शौक था दोनों अपने ही कैमरे से खुद ही फोटो शूट करती थी और आज तक जितने भी फोटो शूट किए उसमें किसी तीसरे की मदद नहीं ली यही नहीं दोनों का ड्रेसिंग सेंस भी एक जैसा रहता है दोनों ही एक जैसी ड्रेस पहनकर शूट करती हैं और वजब इन दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी एंट्री की तो गिनी को परिवार से सहयोग नहीं मिला माँ सोशल मीडिया के शौक से काफी नाराज रहती थी मगर अब जब दोनों सोशल मीडिया पापुलैरिटी में काफी आगे जा चुकी है और उनके पास कई जगह से ऑफ अभी आ रहे हैं तो परिवार अब काफी खुश हैं और हरिद्वार के लोग भी अब इनको सपोर्ट करने लगे हैं
Last Updated : Dec 8, 2019, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.