हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार की गरिमा और गिनी इन दिनों टिकटॉक पर छाई हुई हैं. हरिद्वार जैसे छोटे से शहर की दो सहेलियों को टिकटॉक ने रातों-रात स्टार बना दिया है. गरिमा और गिनी टिकटॉक पर इन दिनों इतनी फेमस हो चुकी हैं कि अब उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे हैं. इंस्टाग्राम पर इनके 1.8 मिलियन और टिकटॉक पर 16.8 मिलियन फॉलोवर्स है. डांस और गाने के शौक से ही आज गरिमा और गिनी टिकटॉक की दुनिया में जाना माना नाम बन चुकी है. ऐसे में ईटीवी भारत से इन TikTok क्विन्स ने अपने अनुभव साझा किये.
धर्मनगरी हरिद्वार जैसे छोटे से शहर से निकलकर आज देश-विदेश में हरिद्वार की दोनों बेटी बहुत पॉपुलर हो रही हैं. इस मुकाम तक पहुंचने में इनको काफी परेशानी हुई. गरिमा को अपने परिवार से तो सपोर्ट मिल रहा था लेकिन गिनी की मां को अपनी बेटी का टिकटॉक बनाना पसंद नहीं था. आज टिकटॉक पर फेमस होने के बाद गिनी को भी अपनी मां का सपोर्ट मिल रहा है.
गरिमा के पिता अनिल चौरसिया ने बताया कि शुरू में दोनों ने शौक के तौर पर वीडियो बनाया था लेकिन धीरे-धीरे इनके वीडियो को लोगों ने पसंद करना शुरू कर दिया. टिकटॉक पर इनके लाखों फॉलोवर्स हो चुके हैं. इनको काफी ऑफर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई लोगों की मानसिकता अभी भी सही नहीं है. वे इस काम को गलत समझते है लेकिन दोनों के फेमस होने के बाद अब लोगों को समझ आने लगा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी अलग पहचान बनाई जा सकती है.
गिनी की मां गीता रानी का कहना है कि जब दोनों घर में वीडियो बनाती थी वो बहुत गुस्सा करती थी, क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता था कि ये दोनों वीडियो बनाकर क्या करती हैं. जब दोनों फेमस होने लगी हैं तो मुझे भी काफी अच्छा लग रहा है.
पढ़ें- काशीपुर में पुलिस के 'सारथी' रखेंगे संदिग्ध घटनाओं पर नजर
टिकटॉक के माध्यम से अपना और हरिद्वार का नाम रोशन करने वाली गरिमा और गिनी दोनों को शुरू से ही डांस करने और फोटोग्राफी का शौक था. दोनों ने आज तक जितने भी फोटो शूट किए उसमें किसी तीसरे की मदद नहीं ली. दोनों का ड्रेसिंग सेंस भी एक जैसा रहता है. दोनों ही एक जैसी ड्रेस पहनकर वीडियो शूट करती हैं. अब दोनों सोशल मीडिया पापुलैरिटी में काफी आगे जा चुकी हैं. इनके पास कई ऑफर आने लगे हैं और इन्हें अपने फैन्स से बेशुमार प्यार मिल रहा है.