हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी दोबारा वापसी के लिए हर संभव कोशिस कर रही है. शनिवार को हरिद्वार में बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में विजय संकल्प यात्रा निकाली. इस दौरान ईटीवी भारत ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी चुनावी प्रभारी प्रह्वाद जोशी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और पूर्व केंद्रीय मंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक से खास बातचीत की.
ईटीवी भारत से बात करते हुए उत्तराखंड बीजेपी चुनाव प्रभारी प्रह्वाद जोशी ने कहा कि आज बड़ा जनसमूह विजय संकल्प यात्रा में शामिल होने आया है. हरिद्वार में बीजेपी को जो जनसमर्थन मिल रहा है, उसे देखकर साफ है कि पार्टी 60 पार का लक्ष्य पूरा कर लेगी. उत्तराखंड में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने जो काम किया है, उसे जनता काफी पंसद कर रही है, ये भीड़ उसका सुबूत है.
पढ़ें- विजय संकल्प यात्रा में जनसमूह देख गदगद हुए CM धामी, कहा- 2022 में BJP की जीत सुनिश्चित
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि आज विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत थी. शुरुआत में ही बीजेपी को बड़ा जनसमर्थन मिला है. पार्टी कार्यकर्ता और लोगों में काफी उत्साह है. इससे पता चला है कि जनता का आशीर्वाद 2022 में बीजेपी को मिल रहा है और बीजेपी 2017 से ज्यादा सीट जीतकर प्रदेश में फिर से सरकार बनाएगी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि विजय संकल्प यात्रा को देखकर कहा जा सकता है कि एक तरफा माहौल है. लोगों ने तय कर लिया है कि बीजेपी को 60 के पार करना है. ये रैली एक एतिहासिक माहौल में बदल गई.
पढ़ें- EXCLUSIVE: ETV भारत से बोले JP नड्डा- नई कहानी लिख रहा उत्तराखंड, बनेगी BJP की सरकार
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कोरोना वैक्सीन का जिक्र करते हुए कहा कि एक नेता तो बोलते थे कि ये तो मोदी वैक्सीन है. आज वे ही चुनाव की तैयारियां कर रहे हैं. मैंने उनसे कहा कि लगा ली मोदी वैक्सीन. आज उन सभी नेताओं को माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने वैक्सीन के खिलाफ दुष्प्रचार चलाया था. उन नेताओं ने वैक्सीन के नाम पर लोगों को डराने का काम किया था.