ETV Bharat / state

शादी के बंधन में बंधी अंतरराष्ट्रीय तैराक वंदिता धारियाल, रामनगर में हुआ शादी समारोह

अंतरराष्ट्रीय तैराक वंदिता धारियाल शादी के बंधन में बंध गई हैं. रामनगर के ढिकुली होटल रिसॉर्ट में उनकी शादी का कार्यकम हुआ. वंदिता के पिता गुजरात के मशहूर उद्योगपति योगेश धारियाल मूलरूप से बेरीनाग (पिथौरागढ़) के निवासी हैं.

author img

By

Published : Apr 17, 2022, 10:27 AM IST

international-swimmer-vandita-dhariyals-wedding-ceremony-concluded-in-ramnagar
शादी के बंधन में बंधी अंतरराष्ट्रीय तैराक वंदिता धारियाल

रामनगर: उत्तराखंड की बेटी और अंतरराष्ट्रीय तैराक वंदिता धारियाल(Vandita Dhariyal) शादी के परिणय सूत्र में बंध गई हैं. वंदिता अपने जीवन के इस खास मौके के लिए रामनगर पहुंची. यहां उनकी शादी की सारी रस्में कुमाऊंनी रीति-रिवाज से पूरी की गई. वंदिता धारियाल की शादी के लिए भव्य आयोजन किया गया था, जहां वह परिणय सूत्र में बंधी.

बता दें वंदिता देश की वो 14वीं महिला है, जिन्होंने 2017 में इंग्लिश चैनल को 13 घंटे में तैरकर पार करने की रिकॉर्ड बनाया है. कुमाऊं से गुजरात के अहमदाबाद में जा बसे धारियाल परिवार के लिए खुशी का मौका है. योगेश धारियाल की बेटी वंदिता धारियाल की जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकुली रिसॉर्ट में कुमाऊंनी रीति-रिवाज से शादी हुई. वंदिता एक तैराक हैं. जिन्होंने 3 साल की उम्र से तैराकी करना शुरू कर दिया था. वंदिता धारियाल ने साल 2017 में इंग्लिश चैनल को पार करने की रिकॉर्ड बनाया है.

शादी के बंधन में बंधी अंतरराष्ट्रीय तैराक वंदिता धारियाल.

पढ़ें- अल्मोड़ा में 250 हेक्टेयर जंगल जलकर हुआ राख, वन विभाग के पास कर्मचारियों का टोटा, कैसे बुझेगी आग ?

वंदिता अहमदाबाद में ही पली बढ़ी है. वंदिता को कुमाऊं से भी बहुत लगाव रहा है. यही कारण है कि उन्होंने शादी के लिए कुमाऊं की जमीन को चुना है. वंदिता को इस पर भी गर्व है कि कभी उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर पुरस्कृत करने वाले नरेंद्र मोदी आज देश के प्रधानमंत्री हैं. वंदिता के पिता अहमदाबाद में एक केमिकल फैक्ट्री चलाते हैं. वंदिता के पिता बताते हैं कि उनके पिताजी को पढ़ने का बहुत शौक था, इसलिए वह उच्च शिक्षा के लिए विदेश गए. उसके बाद वह गुजरात में ही आकर बस गए. इसके बाद भी अपनी धरती से उनका लगाव लगातार बना रहा.

पढ़ें- अल्मोड़ा: कसार देवी क्षेत्र में जंगल की आग हुई बेकाबू, चपेट में आने से रेस्टोरेंट जलकर राख

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के पास उनका गांव है. जहां उनका आना-जाना लगा रहता है. पिता के समय से ही गांव से उन्हें खासा लगाव रहा है. इसलिए वे अपनी बेटी वंदिता की शादी रामनगर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कर रहे हैं.

वंदिता की उपलब्धियां: वंदिता ने 2009 विश्व एक्वेटिक्स चैंपियनशिप में विभिन्न तैराकी प्रतियोगिताओं में भाग लिया था. 2009 के एशियाई इंडोर खेलों में शॉर्ट कोर्स तैराकी में भी भाग लिया था. उन्होंने 2010 के दक्षिण एशियाई खेलों में 100 मीटर बटरफ्लाई तैराकी में रजत पदक जीता. 2017 में वह अंग्रेजी चैनल तैरने वाली गुजरात राज्य की पहली महिला बनी.

रामनगर: उत्तराखंड की बेटी और अंतरराष्ट्रीय तैराक वंदिता धारियाल(Vandita Dhariyal) शादी के परिणय सूत्र में बंध गई हैं. वंदिता अपने जीवन के इस खास मौके के लिए रामनगर पहुंची. यहां उनकी शादी की सारी रस्में कुमाऊंनी रीति-रिवाज से पूरी की गई. वंदिता धारियाल की शादी के लिए भव्य आयोजन किया गया था, जहां वह परिणय सूत्र में बंधी.

बता दें वंदिता देश की वो 14वीं महिला है, जिन्होंने 2017 में इंग्लिश चैनल को 13 घंटे में तैरकर पार करने की रिकॉर्ड बनाया है. कुमाऊं से गुजरात के अहमदाबाद में जा बसे धारियाल परिवार के लिए खुशी का मौका है. योगेश धारियाल की बेटी वंदिता धारियाल की जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकुली रिसॉर्ट में कुमाऊंनी रीति-रिवाज से शादी हुई. वंदिता एक तैराक हैं. जिन्होंने 3 साल की उम्र से तैराकी करना शुरू कर दिया था. वंदिता धारियाल ने साल 2017 में इंग्लिश चैनल को पार करने की रिकॉर्ड बनाया है.

शादी के बंधन में बंधी अंतरराष्ट्रीय तैराक वंदिता धारियाल.

पढ़ें- अल्मोड़ा में 250 हेक्टेयर जंगल जलकर हुआ राख, वन विभाग के पास कर्मचारियों का टोटा, कैसे बुझेगी आग ?

वंदिता अहमदाबाद में ही पली बढ़ी है. वंदिता को कुमाऊं से भी बहुत लगाव रहा है. यही कारण है कि उन्होंने शादी के लिए कुमाऊं की जमीन को चुना है. वंदिता को इस पर भी गर्व है कि कभी उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर पुरस्कृत करने वाले नरेंद्र मोदी आज देश के प्रधानमंत्री हैं. वंदिता के पिता अहमदाबाद में एक केमिकल फैक्ट्री चलाते हैं. वंदिता के पिता बताते हैं कि उनके पिताजी को पढ़ने का बहुत शौक था, इसलिए वह उच्च शिक्षा के लिए विदेश गए. उसके बाद वह गुजरात में ही आकर बस गए. इसके बाद भी अपनी धरती से उनका लगाव लगातार बना रहा.

पढ़ें- अल्मोड़ा: कसार देवी क्षेत्र में जंगल की आग हुई बेकाबू, चपेट में आने से रेस्टोरेंट जलकर राख

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के पास उनका गांव है. जहां उनका आना-जाना लगा रहता है. पिता के समय से ही गांव से उन्हें खासा लगाव रहा है. इसलिए वे अपनी बेटी वंदिता की शादी रामनगर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कर रहे हैं.

वंदिता की उपलब्धियां: वंदिता ने 2009 विश्व एक्वेटिक्स चैंपियनशिप में विभिन्न तैराकी प्रतियोगिताओं में भाग लिया था. 2009 के एशियाई इंडोर खेलों में शॉर्ट कोर्स तैराकी में भी भाग लिया था. उन्होंने 2010 के दक्षिण एशियाई खेलों में 100 मीटर बटरफ्लाई तैराकी में रजत पदक जीता. 2017 में वह अंग्रेजी चैनल तैरने वाली गुजरात राज्य की पहली महिला बनी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.