हरिद्वार: विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी सीएसआर से हुए करोड़ों के विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को मिली थी. जिसके बाद डीएम विनय शंकर पांडेय ने सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन किया है. जो जल्द ही जांच पर जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौपेंगी.
कुंभ 2021 से पहले हरकी पैड़ी के सौंदर्यीकरण के लिए इंडियन आयल कॉरपोरेशन के सीएसआर फंड से कई कार्य कराए गए. हरकी पैड़ी के घाटों और पुलों के सुंदर करने साथ-साथ लाइटिंग का कार्य किया गया था. लेकिन इसको निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सीएम को शिकायत मिली.
ये भी पढ़ें: सीएम धामी बोले- युवाओं के लिए काम कर रही सरकार, रिक्त पदों पर जल्द होंगी भर्तियां
सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद शर्मा ने सीएसआर फंड से हुए कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए थे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर जिलाधिकारी हरिद्वार ने सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार के नेतृत्व में एक जांच कमेटी बनाई है, जो निर्माण कार्यों और उसकी गुणवत्ता की जांच कर जल्द ही जिला अधिकारी को रिपोर्ट देगी.
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिसमे ऊर्जा निगम ओर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को सदस्य बनाया गया है, जिसकी जांच शुरू भी कर दी गयी है.