लक्सर: कोरोना वायरस को लेकर जहां एक तरफ देश भर में अलर्ट जारी है. वहीं, हरिद्वार के लक्सर में स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां आधी अधूरी नजर आ रही हैं. चिकित्सा अधीक्षक के भरोसे चल रहे लक्सर सीएचसी में करोना वायरस के लिए आइसोलेशन वार्ड तो बना दिया गया है. लेकिन यहां न किसी चिकित्सक की तैनाती कि गई है, और न ही वार्ड में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं.
दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर देश व प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है. लेकिन लक्सर में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियां केवल कागजों तक ही सीमित है. लक्सर सीएचसी की बात करें तो यहां चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनिल वर्मा के अलावा सिर्फ एक महिला चिकित्सक की तैनाती है.
पढ़े- कोरोना से डरो'ना', पब्लिक ट्रांसपोर्ट और ट्रेनों को किया जा रहा सेनिटाइज
बता दें, लक्सर सीएचसी में कोरोना के संभावित मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड तो बनाया गया है लेकिन न यहां चिकित्सक है न ही कोई सुविधा. ऐसे में यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का स्वयं ही अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं, लक्सर सीएचसी में तैनात 2 संविदा चिकित्सकों को विभाग द्वारा पिछले दिनों हटा दिया गया था. जिसके बाद से यहां किसी दूसरे चिकित्सक की तैनाती नहीं की गई है.
पढ़े- कोविड-19 : सेना में सामने आया पहला मामला, युद्धाभ्यास-प्रशिक्षण स्थगित
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा का कहना है कि अभी तक लक्सर क्षेत्र में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है. लेकिन सीएचसी में अलग आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को जागरूक करने तथा संदिग्ध रोगी की जानकारी मिलने पर तत्काल इसकी सूचना उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाए जाने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि बचाव ही इसका एकमात्र उपाय है.