लक्सर: कोतवाली क्षेत्र स्थित नेहंदपुर गांव में तीन तलाक का मामला सामने आया है. आरोप है कि पीड़िता के देवर ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास भी किया. लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पहले महिला को दहेज के लिए किया प्रताड़ित: दरअसल पथरी थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने लक्सर के सीओ मनोज ठाकुर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि करीब 5 साल पहले निहदपुर गांव निवासी सलमान के साथ उसका निकाह हुआ था. निकाह के बाद से ही उसके ससुराल पक्ष वाले उससे दहेज की मांग करते चले आ रहे थे. मांग पूरी ना होने पर उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. शादी के कुछ साल बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया. ससुराल पक्ष के लोगों ने उसको और भी ज्यादा प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
मारपीट कर दिया तीन तलाक: आरोप है कि बीती 2 जुलाई को उसके शौहर सलमान, देवर फरमान, सावेद सदाकत और सास गुलिस्ता ने उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट की. मारपीट के दौरान उसके पति ने उसे तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया. इतना ही नहीं शाम के समय उसके पति ने उससे कहा कि वह दोबारा निकाह कर लेगा, लेकिन शरीयत कानून के अनुसार उसे उसके भाई से दोबारा निकाह करना होगा.
ये भी पढ़ें: पहली पत्नी को तलाक देकर, दो अन्य महिलाओं के साथ रह रहा पति
देवर से हलाला करवाया: पति के आश्वासन पर उसने अपने देवर से हलाला कर लिया. लेकिन देवर भी उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास कर रहा है. इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया. अब पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.