हरिद्वार: देवभूमि में मासूम बच्चों के साथ रेप की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. बीते दिनों कोटद्वार में मासूम बच्ची के साथ रेप कर उसकी बर्बरता से हत्या कर दी गई, जिसने शासन और प्रशासन पर सवालिया निशान लगा दिए हैं. इस घटना का काफी विरोध हो रहा है. जनता आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए सड़कों पर उतर आई है. वहीं, आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए हरिद्वार की महिलाएं और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी सड़कों पर उतर आए हैं. शनिवार को चंद्राचार्य चौक पर गुस्साए लोगों ने 2 घंटे तक मौन रखकर घटना का विरोध किया.
समाजसेवी वंदना गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड देवभूमि को कलंकित किया जा रहा है. उत्तराखंड में मासूम बच्चों के साथ रेप की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. धर्मनगरी हरिद्वार में भी कुछ दिन पहले मासूम बच्चियों के साथ रेप के मामले सामने आये हैं. वहीं, बीते दिनों कोटद्वार में 10 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप कर जिस बर्बरता से उसकी हत्या कर दी गई यह काफी निंदनीय है. जिसके चलते हम सरकार और समाज को जागरूक करने के लिए मौन धरने पर बैठे हैं.
ये भी पढ़े: चौथी बार टूटने की कगार पर गंगोरी वैली ब्रिज, भारत-चीन सीमा की सुरक्षा के लिहाज से है काफी अहम
वहीं, समाजसेवी सतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार और हमारे समाज के जितने भी लोग हैं, हम उन्हें एक मैसेज देना चाहते हैं कि रेप के मामले में जो भी दोषी है उनको जल्द फांसी की सजा दी जाए. साथ ही कहा कि सरकार को फांसी से भी बड़ी सजा इन आरोपियों को देनी चाहिए. जिससे सरकार एक नजीर पेश कर सकें और रेप की घटना को अंजाम देने वाले सपने में भी ऐसी घटना को अंजाम देने की ना सोच सकें.