हरिद्वार: इन दिनों पोस्ट ऑफिस के बाहर सुबह से ही लंबी लाइन देखने को मिल रही है. लोग सुबह से ही पोस्ट ऑफिस के बाहर लाइने लगा लेते हैं. लोगों में अपने-अपने अकाउंट पोस्ट ऑफिस में खुलवाने की होड़ मची हुई है.
इस बारे में जब लोगों से पूछा गया तो लोगों ने कहा कि जल्द ही सरकार पोस्ट ऑफिस में खुले उनके अकाउंट में पैसे डालेगी. जिस कारण वे लोग अपने अकाउंट पोस्ट ऑफिस में खुलवा रहे हैं. लाइन में लगी हुई एक महिला बताती है कि मोदी जी पोस्ट ऑफिस के खातों में लोन योजना के तहत 10 हजार रुपये डालेंगे. जिसका साल भर में 12 हजार रुपये वापस करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें-त्रिवेंद्र सरकार ने अपने ही एक आदेश को नहीं दी तवज्जो, कर दिए 21 अधिकारियों के ट्रांसफर
वहीं पोस्ट ऑफिस के अधिकारी कहते हैं कि लॉकडाउन में खाता खुलवाने वाले लोगों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. उनके यहां रोजाना करीब 200 खाते खोले जा रहे हैं, जबकि पहले एक महीने में करीब 150 खाते ही खुलते थे. उनका कहना है कि उनका कार्य खाते खोलना है उसमें पैसे डालना या न डालना सरकार का काम है.