ETV Bharat / state

अस्पताल में अपनों से नहीं मिल पा रहे परिजन, बढ़ रही माथे पर शिकन

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई अस्पतालों के प्रबंधन परिजनों को मरीज से मिलने की इजाजत नहीं दे रहे हैं. ऐसे में परिजनों की परेशानी और भी बढ़ गई है.

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 3:47 PM IST

Haridwar
हरिद्वार

हरिद्वार: कुंभनगरी हरिद्वार में कोरोना संक्रमण का प्रभाव दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में हरिद्वार के कई अस्पताल प्रबंधनों ने तीमारदारों को भी मरीज से मिलने की अनुमति देना बंद कर दिया है.

हरिद्वार के बाबा बर्फानी हॉस्पिटल में एडमिट संतोष पाठक के भाई अधिवक्ता अशोक पाठक ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में अशोक पाठक ने कहा कि 25 अप्रैल की रात 2 बजे अपने भाई संतोष पाठक को बाबा बर्फानी अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन अब 2 दिन से भाई से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. अशोक पाठक का कहना है कि अस्पताल प्रशासन भी कोई जवाब नहीं दे रहा है.

ये भी पढ़ेः टीके के प्रति जागरूक नहीं हो पा रहे लोग, वैक्सीनेशन को पहुंच रहे सिर्फ एक चौथाई

वहीं जब ईटीवी भारत ने हरिद्वार के मुख्य चिकित्साधिकारी शंभूनाथ झा से इस मामले पर जानकारी मांगी तो उनका कहना है कि देर रात संतोष पाठक की हालत थोड़ी बिगड़ गई थी, जिस कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था. फिलहाल वे स्वस्थ हैं, जल्द ही उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. साथ ही शंभूनाथ झा ने ये भी कहा कि किसी भी स्थिति में पैनिक की जरूरत नहीं है. परिजनों को जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए. कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में परिजनों को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

हरिद्वार: कुंभनगरी हरिद्वार में कोरोना संक्रमण का प्रभाव दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में हरिद्वार के कई अस्पताल प्रबंधनों ने तीमारदारों को भी मरीज से मिलने की अनुमति देना बंद कर दिया है.

हरिद्वार के बाबा बर्फानी हॉस्पिटल में एडमिट संतोष पाठक के भाई अधिवक्ता अशोक पाठक ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में अशोक पाठक ने कहा कि 25 अप्रैल की रात 2 बजे अपने भाई संतोष पाठक को बाबा बर्फानी अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन अब 2 दिन से भाई से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. अशोक पाठक का कहना है कि अस्पताल प्रशासन भी कोई जवाब नहीं दे रहा है.

ये भी पढ़ेः टीके के प्रति जागरूक नहीं हो पा रहे लोग, वैक्सीनेशन को पहुंच रहे सिर्फ एक चौथाई

वहीं जब ईटीवी भारत ने हरिद्वार के मुख्य चिकित्साधिकारी शंभूनाथ झा से इस मामले पर जानकारी मांगी तो उनका कहना है कि देर रात संतोष पाठक की हालत थोड़ी बिगड़ गई थी, जिस कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था. फिलहाल वे स्वस्थ हैं, जल्द ही उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. साथ ही शंभूनाथ झा ने ये भी कहा कि किसी भी स्थिति में पैनिक की जरूरत नहीं है. परिजनों को जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए. कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में परिजनों को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.