हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल स्थित सिंहद्वार घाट पर रविवार को मॉब लिंचिंग की घटना होते-होते रह गई. बताया जा रहा है बेकाबू भीड़ ने गंगा किनारे नशे में धुत महिला समेत तीनों यात्रियों को अश्लील हरकत करने के आरोप में पीट दिया.
बेकाबू भीड़ किस कदर पागल थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ लोगों ने पीट रहे यात्रियों को समझाने की कोशिश की तो गुस्साई भीड़ ने समझाने वालों को ही मौके से भगा दिया.
आनन-फानन में तीनों यात्रियों ने किसी तरह खुद को गाड़ी के अंदर बंद कर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना के बाद काफी देर से पहुंची पुलिस ने महिला समेत तीनों यात्रियों को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है हरियाणा से महिला समेत 3 यात्री हरिद्वार आये थे और दिल्ली नंबर की गाड़ी गंगा घाट के किनारे लगाकर शराब पीने के साथ ही अश्लील हरकतें कर रहे थे.
इससे नाराज कुछ लोगों ने जब तीनों को रोकने का प्रयास किया तो नशे में धुत तीनों लोग गाली गलौज करने लगे जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने कानून हाथ में ले लिया और नशे में धुत तीनों की जमकर पिटाई कर दी. दोनों हरियाणा के यात्रियों के साथ आई महिला का कहना है कि मेरे पति कभी शराब नहीं पीते हैं.
पहली बार उन्होंने शराब पी है और जो हमारे साथ आए थे वह दिल्ली रहते हैं. मेरे पति के साथ काम करते हैं हम नहाने के लिए गंगा जी आए हैं. इस दौरान तमाशबीन बनी भीड़ जमकर हंगामा करती रही. घटना की सूचना के काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने नशे में धुत तीनों यात्रियों को हिरासत में ले लिया और तीनों का सार्वजनिक स्थल पर अश्लील हरकतें करने के आरोप में चालान भी कर दिया है.
वहीं प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि इन तीनों लोगों ने शराब पी रखी थी. उसमें से एक युवक बह गया था वहां मौजूद कुछ युवकों ने उसे बाहर निकाला मगर वह उन युवकों को ही गाली देने लग गया इसको देखकर वहां पर भीड़ इकट्ठी हो गई.
यह भी पढ़ेंः सरकार को आईनाः हाथों में कुदाल, फावड़ा और गैंती लिये खुद सड़क बनाने निकल पड़े ग्रामीण
लोगों ने जब महिला से पूछा यह कौन है तो उसने एक युवक को अपना पति बताया मगर उसका नाम ही बता पा रही थी. तब वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और फिर मौके पर पुलिस पहुंची. वहीं लोगों द्वारा इनकी पिटाई करने के मामले पर उनसे पूछा तो उनका कहना था कि वहां भीड़ इकट्ठी थी इसलिए कुछ युवकों ने उनकी पिटाई कर दी.
हरिद्वार में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं जब बाहर से आने वाले यात्री गंगा किनारे शराब का सेवन करते हैं मगर इसमें हरिद्वार पुलिस की लापरवाही सामने देखने को मिल रही हैं और पुलिस इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित होती है.अब देखना होगा पुलिस ऐसी घटनाओं को रोकने में कितनी संजीदा होती है