लक्सर: एक ग्रामीण ने सरकारी भूमि पर खड़े पॉपुलर के पेड़ों पर आरी चला दी. शिकायत मिलने पर एसडीएम ने तहसीलदार व नायब तहसीलदार को मौके पर भेजकर मामले की जांच (Laksar Administration Action) कराई तो पेड़ काटने की पुष्टि हुई. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश खानपुर थाना पुलिस को दिये हैं.
खानपुर थाना (Laksar Khanpur Police Station) क्षेत्र के अवधिपुर गांव के जंगल में करीब 42 हेक्टेयर सरकारी भूमि है. जिस पर ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा कर फसल उगाई जा रही थी. पिछले दिनों प्रशासन द्वारा पुलिस बल के साथ सरकारी भूमि को खाली कराया था. लेकिन इसके कुछ समय बाद फिर से अधिकांश भूमि पर कब्जा कर लिया गया और फिर से फसल उगानी शुरू कर दी गई. बीते दिन एक ग्रामीण ने सरकारी भूमि पर खड़े 22 पॉपुलर के पेड़ों पर आरी चला दी.
पढ़ें-अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, नौ वाहन किए सीज
जब वह पेड़ों को बेचने के लिए लेकर जा रहा था कि इसी बीच किसी ने शिकायत एसडीएम को कर दी. सूचना पर तहसीलदार व नायब तहसीलदार (Tehsildar and Naib Tehsildar) को मौके पर भेजकर जांच कराई गई तो सरकारी भूमि से पेड़ काटे जाने की पुष्टि हुई. जिस पर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने आरोपी ग्रामीण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं. एसडीएम ने बताया कि खानपुर थाना पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. जिन लोगों द्वारा भूमि पर कब्जा किया गया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और भूमि को खाली कराया जाएगा.