ETV Bharat / state

लक्सर: रेलवे की भूमि पर लोगों ने किया अवैध कब्जा, RTI से हुआ खुलासा

लक्सर में रेलवे जंक्शन के एक बड़े भूभाग पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा का मामला सामने आया है. जिसके बाद रेलवे विभाग कार्रवाई की बात कर रहा है.

laksar
रेलवे की जमीन अवैध कब्जा
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 7:57 AM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में रेलवे जंक्शन के एक बड़े भूभाग पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है. इसकी सूचना समाजसेवी और एडवोकेट पंकज गुप्ता ने रेलवे विभाग को सूचना का अधिकार के जरिए प्रार्थना पत्र भेज कर दी. जिसमें बताया गया कि रेलवे विभाग की 1,528.56 वर्ग मीटर की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है. जो आज तक खाली नहीं कराया जा सका है.

रेलवे की भूमि पर लोगों ने किया अवैध कब्जा.

RTI कार्यकर्ता पंकज गुप्ता ने बताया कि लक्सर रेलवे स्टेशन, उत्तराखंड का सबसे बड़ा जंक्शन है और इसके पास एक बड़ा भू-भाग है. लेकिन वर्तमान में कुछ लोगों ने कुछ भू-भाग पर अवैध कब्जा कर दुकानें और मकान बना लिए हैं. उन्होंने जिसके बारे में रेलवे विभाग को RTI से मिली जानकारी के माध्यम से अवगत करा दिया है. जिसके जवाब में रेलवे ने बताया कि उनकी जमीन के 1,528.56 वर्ग मीटर भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है.

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: नर कंकालों की खोजबीन में लगी नौ टीमें लौटी बैरंग

रेलवे स्टेशन के सीनियर सेक्शन इंचार्ज ने बताया करीब 25 सालों से रेलवे की कुछ जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है, जो अभी तक खाली नहीं कराया जा सका है. इसके लिए राजस्व विभाग से मिलकर भूमि की नापजोख कर ली गई है. अब कब्जेदारों को नोटिस भेजे जा रहे हैं. जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में रेलवे जंक्शन के एक बड़े भूभाग पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है. इसकी सूचना समाजसेवी और एडवोकेट पंकज गुप्ता ने रेलवे विभाग को सूचना का अधिकार के जरिए प्रार्थना पत्र भेज कर दी. जिसमें बताया गया कि रेलवे विभाग की 1,528.56 वर्ग मीटर की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है. जो आज तक खाली नहीं कराया जा सका है.

रेलवे की भूमि पर लोगों ने किया अवैध कब्जा.

RTI कार्यकर्ता पंकज गुप्ता ने बताया कि लक्सर रेलवे स्टेशन, उत्तराखंड का सबसे बड़ा जंक्शन है और इसके पास एक बड़ा भू-भाग है. लेकिन वर्तमान में कुछ लोगों ने कुछ भू-भाग पर अवैध कब्जा कर दुकानें और मकान बना लिए हैं. उन्होंने जिसके बारे में रेलवे विभाग को RTI से मिली जानकारी के माध्यम से अवगत करा दिया है. जिसके जवाब में रेलवे ने बताया कि उनकी जमीन के 1,528.56 वर्ग मीटर भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है.

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: नर कंकालों की खोजबीन में लगी नौ टीमें लौटी बैरंग

रेलवे स्टेशन के सीनियर सेक्शन इंचार्ज ने बताया करीब 25 सालों से रेलवे की कुछ जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है, जो अभी तक खाली नहीं कराया जा सका है. इसके लिए राजस्व विभाग से मिलकर भूमि की नापजोख कर ली गई है. अब कब्जेदारों को नोटिस भेजे जा रहे हैं. जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.