हरिद्वार: आबकारी विभाग द्वारा शहर के पथरी थाना क्षेत्र में मुखबिर की सुचना पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के सामान जप्त किए. इसके साथ ही 2000 लिटर लहन भी नष्ट किए गए. वहीं छापेमारी के दौरान किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका, जिसे लेकर आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
पढ़ें- देहरादून: 80 लाख की साइबर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार
आबकारी विभाग के लाख प्रयासों के बावजूद भी शराब माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि यह काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं लगातार बढ़ रहे काले कारोबार को लेकर आबकारी विभाग ने पथरी थाना क्षेत्र के दीनारपुर में छापेमारी की. जहां पुलिस को दीनारपुर गांव के जंगल में नाले के पास से कच्ची शराब बनाने के सामान और 2000 लीटर लहन बरामद हुआ. दरअसल, आबकारी विभाग कच्ची शराब बनाने वाले उपकरण तो बरामद कर रही है, लेकिन विभाग द्वारा किसी भी तस्कर को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. जिसे लेकर विभाग की कार्यप्रणाली सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
वहीं मामले को लेकर आबकारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह बिष्ट का कहना है कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि दिनारपुर गांव में नाले के पास अवैध तरीके से शराब बनाने का कार्य किया जा रहा है. सूचना मिलते ही उन्होंने टीम बनाकर मौके पर दबिश दी. उन्होंने बताया कि मौके से चार जगह अवैध तरीके से शराब बनाने के उपकरण के साथ अवैध शराब के 4 ड्रम में 2000 किलो लहर बरामद की गई. साथ ही उन्होंने कहा कि छापेमारी से पहले ही तस्कर फरार हो चुके थे, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.