रुड़की: रुड़की आईआईटी और दिल्ली आईआईटी मिलकर एक प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है. जिसमें 3 किलोवाट बिजली पैदा की जाएगी और इस बिजली से गांवों में कोल्ड स्टोर बनाने की योजना है. जिससे ग्रामीण इलाकों में उत्पादित होने वाली सब्जियों को स्टोर किया जा सकेगा.
बता दें कि विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार और ट्रेन्ट्रो विश्वविद्यालय के बीच इस प्रोजेक्ट को लेकर एमओयू हुआ था. जिसका काम रुड़की और दिल्ली आईआईटी कर रही है. प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा का विकास कर ग्रामीणों की सहायता करना है.
पढे़ं- राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने सदन में उठाया उत्तराखंड में मोबाइल नेटवर्क की खराबी का मुद्दा
भगवानपुर के चुड़ियाला इंटर कॉलेज में एक सोलर प्लांट पर कार्य किया जा रहा है. स्कूलों में सोलर प्लांट लगने से भोजन माताओं को सुविधा मिलेगी और स्कूलों में बिजली की भी बचत होगी. फिलहाल इस प्रोजेक्ट पर कई तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं.
प्रोफेसर ने बताया कि गांव में फूड प्रोडक्ट को स्टोर करने की सुविधा नहीं होती है. इस प्रोजेक्ट के माध्यम से कोल्ड स्टोर बनाया जाएगा. जिससे फूड प्रोडक्ट को आसानी से स्टोर किया जा सकेगा. फिलहाल प्रोजेक्ट को लेकर काम चल रहा है.