ETV Bharat / state

IIT दीक्षांत समारोह का शुभारंभ, राष्ट्रपति के हाथों मेडल पाकर खुश हुए छात्र

author img

By

Published : Oct 4, 2019, 10:00 AM IST

Updated : Oct 4, 2019, 1:14 PM IST

आईआईटी रुड़की के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छात्रों को डिग्रियां प्रदान कीं. इससे पहले राष्ट्रपति कोविंद का एयरपोर्ट पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह और केंद्रीय मंत्री निशंक ने स्वागत किया.

दीक्षांत समारोह

रुड़कीः आईआईटी रुड़की के 19वें दीक्षांत समारोह का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विधिवत शुभारंभ किया. राष्ट्रपति ने समारोह में 9 छात्र-छात्राओं को मेडल और डिग्रियां प्रदान कीं. तीन सत्रों में हो रहे इस दीक्षांत समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे. इस अवसर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह, केंद्रीय मंत्री निशंक सहित अन्य लोग मौजूद रहे. राष्ट्रपति कोविंद 2 :10 बजे बीईजी हेलीपैड से हरिद्वार के लिए रवाना होंगे.

इससे पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. दीक्षांत समारोह को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि थे. राष्ट्रपति करीब 1 घंटे तक दीक्षांत समारोह में मौजूद रहे.

दीक्षांत समारोह का राष्ट्रपति ने किया शुभारंभ.

इस बार दीक्षांत समारोह तीन सत्रों में आयोजित हो रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचें, जिसके लिए हेलीपैड और इसके आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए.

यह भी पढ़ेंः सीएम त्रिवेंद्र ने लॉन्च किया 'काला जोड़ा' एल्बम, एल्बम में दिखी उत्तराखंड की झलक

हेलीपैड से रामनाथ कोविंद बाया रोड होते हुए आईआईटी के दीक्षांत समारोह हाल पहुंचे. समारोह के दौरान मीडिया कर्मियों को कैमरे या मोबाइल कॉन्वोकेशन हाल के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई.

जब तक राष्ट्रपति कॉन्वोकेशन हाल में मौजूद रहे मीडिया कर्मियों को कवरेज नहीं करने दिया गया. राष्ट्रपति के जाने के बाद दूसरे राउंड में कवरेज करने की छूट दी गयी है. आईआईटी में खुफिया विभाग और डॉग स्क्वायड की टुकड़ियां भी तैनात हैं. पुलिस आलाधिकारियों एवं आईआईटी प्रबन्धन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए.

रुड़कीः आईआईटी रुड़की के 19वें दीक्षांत समारोह का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विधिवत शुभारंभ किया. राष्ट्रपति ने समारोह में 9 छात्र-छात्राओं को मेडल और डिग्रियां प्रदान कीं. तीन सत्रों में हो रहे इस दीक्षांत समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे. इस अवसर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह, केंद्रीय मंत्री निशंक सहित अन्य लोग मौजूद रहे. राष्ट्रपति कोविंद 2 :10 बजे बीईजी हेलीपैड से हरिद्वार के लिए रवाना होंगे.

इससे पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. दीक्षांत समारोह को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि थे. राष्ट्रपति करीब 1 घंटे तक दीक्षांत समारोह में मौजूद रहे.

दीक्षांत समारोह का राष्ट्रपति ने किया शुभारंभ.

इस बार दीक्षांत समारोह तीन सत्रों में आयोजित हो रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचें, जिसके लिए हेलीपैड और इसके आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए.

यह भी पढ़ेंः सीएम त्रिवेंद्र ने लॉन्च किया 'काला जोड़ा' एल्बम, एल्बम में दिखी उत्तराखंड की झलक

हेलीपैड से रामनाथ कोविंद बाया रोड होते हुए आईआईटी के दीक्षांत समारोह हाल पहुंचे. समारोह के दौरान मीडिया कर्मियों को कैमरे या मोबाइल कॉन्वोकेशन हाल के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई.

जब तक राष्ट्रपति कॉन्वोकेशन हाल में मौजूद रहे मीडिया कर्मियों को कवरेज नहीं करने दिया गया. राष्ट्रपति के जाने के बाद दूसरे राउंड में कवरेज करने की छूट दी गयी है. आईआईटी में खुफिया विभाग और डॉग स्क्वायड की टुकड़ियां भी तैनात हैं. पुलिस आलाधिकारियों एवं आईआईटी प्रबन्धन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए.

Intro:Summary


एक्सक्लुसिव
आईआईटी रुड़की में आज होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि शामिल होंगे। सुबह 10 बजे से दीक्षांत समारोह शुरू होंगे । राष्ट्रपति करीब 1 घंटे दीक्षांत समारोह में शामिल रहेंगे आईआईटी में आज राष्ट्रपति छात्र, छात्रों को अपने हाथों से मेडल और डिग्रिया बाटेंगेBody:वीओ--इस बार दीक्षांत समारोह तीन सत्रों में आयोजीत किया जाएगा बीएजी में जहाँ पर रास्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उड़नखटोला उतरेगा वहाँ पर बने हैलीपैड और इसके आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गुए है हैलीपेड से रामनाथ कोविंद बाय रोड होते हुए आई आई टी के कॉन्विकेशन हाल पहुँचेगे कॉन्विकेशन और उसके आसपास की जगहों पर भी चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गयी है आज समारोह के दौरान किसी भी मीडिया कर्मियों को कैमरे या मोबाइल कॉन्विकेशन हाल के अंदर कार्यक्रम के दौरान मोबाइल या कवरेज के लिए कैमरे आदि अंदर लेकर जाने पर भी आईआईटी प्रशासन के अधिकारियों द्वारा रोक लगाई गई है जब तक रास्ट्रपति कॉन्विकेशन हाल में मौजूद रहेंगे मीडिया कर्मियों को किसी भी तरह से कार्यक्रम को कवरेज नही करने दिया जाएगा राष्ट्पति के जाने के बाद दूसरे राउंड में कवरेज करने की छूट दी गयी है आई आई टी में ख़ुफ़िया विभाग और डॉग स्क्वायड की टीमो की टुकड़ियां भी तैनात कर दी गयी है पुलिस आलाधिकारियों या आईआईटी प्रबन्ध द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की चूक नही होने देने के लिए भी पुलिस के जवानों को खास निर्देश दिए गए हैं वही रास्ट्रपति के हाथों से डिग्रिया लेने वाले छात्र छात्राओं के साथ साथ उनके माता पिताओ में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है राष्ट्रपति के साथ साथ कार्यक्रम में उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, सूबे के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरिद्वार लोकसभा से सांसद व केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगेConclusion:1
Last Updated : Oct 4, 2019, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.