रुड़कीः आईआईटी रुड़की के 19वें दीक्षांत समारोह का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विधिवत शुभारंभ किया. राष्ट्रपति ने समारोह में 9 छात्र-छात्राओं को मेडल और डिग्रियां प्रदान कीं. तीन सत्रों में हो रहे इस दीक्षांत समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे. इस अवसर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह, केंद्रीय मंत्री निशंक सहित अन्य लोग मौजूद रहे. राष्ट्रपति कोविंद 2 :10 बजे बीईजी हेलीपैड से हरिद्वार के लिए रवाना होंगे.
इससे पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. दीक्षांत समारोह को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि थे. राष्ट्रपति करीब 1 घंटे तक दीक्षांत समारोह में मौजूद रहे.
इस बार दीक्षांत समारोह तीन सत्रों में आयोजित हो रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचें, जिसके लिए हेलीपैड और इसके आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए.
यह भी पढ़ेंः सीएम त्रिवेंद्र ने लॉन्च किया 'काला जोड़ा' एल्बम, एल्बम में दिखी उत्तराखंड की झलक
हेलीपैड से रामनाथ कोविंद बाया रोड होते हुए आईआईटी के दीक्षांत समारोह हाल पहुंचे. समारोह के दौरान मीडिया कर्मियों को कैमरे या मोबाइल कॉन्वोकेशन हाल के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई.
जब तक राष्ट्रपति कॉन्वोकेशन हाल में मौजूद रहे मीडिया कर्मियों को कवरेज नहीं करने दिया गया. राष्ट्रपति के जाने के बाद दूसरे राउंड में कवरेज करने की छूट दी गयी है. आईआईटी में खुफिया विभाग और डॉग स्क्वायड की टुकड़ियां भी तैनात हैं. पुलिस आलाधिकारियों एवं आईआईटी प्रबन्धन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए.