हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ प्रारंभ हो चुका है. आईजी मेला संजय गुंज्याल के दिशा-निर्देशन में पुलिस ने महाकुंभ के दौरान गुम हुए श्रद्धालुओं को उनके परिवार से मिलाने के लिए खोया पाया केंद्र का शुभारंभ किया है. महाकुंभ मेला पुलिस ने 25 थानों में खोया-पाया केंद्र बनाये हैं. इससे अलग विभिन्न प्राइवेट कंपनियों के सीएसआर फंड से 8 कंप्यूटराइज्ड खोया-पाया केंद्र बनाए गए हैं.
पढ़ें: बंशीधर भगत ने सूखा ताल पुनर्जीवन योजना का किया भूमि पूजन, कहा- बनेगा नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन
आईजी महाकुंभ संजय गुंज्याल ने नीलधारा टापू पर खोया-पाया केंद्र का उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि शाही स्नान के दौरान भीड़ का दबाव बढ़ जाता है. भीड़ में कोई अपनों से न बिछड़े इसके लिए उनके द्वारा बनाये गए ये 31 खोया-पाया केंद्र बहुत सहायक होंगे. इससे महाकुंभ मेला पुलिस अपनों से बिछड़ों को मिला पाएगी.