हरिद्वार: चैत्र पूर्णिमा के शाही स्नान पर आम दिनों की तरह ही हर की पैड़ी पर स्नान करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. स्नान के दौरान हरकी पैड़ी पर मौके का जायजा लेने कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल पहुंचे. आईजी गुंज्याल ने हर की पैड़ी की सुरक्षा-व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें: चैत्र पूर्णिमा पर कुंभ का अंतिम शाही स्नान, जानिए धार्मिक महत्व
आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल ने ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि चैत्र पूर्णिमा के शाही स्नान का कुंभ का चौथा और आखिरी शाही स्नान है. जोकि अब तक सकुशल चल रहा है. संजय गुंज्याल ने बताया कि सबसे पहले संन्यासी अखाड़े में निरंजनी अखाड़ा अपने साथी अखाड़ों के साथ स्नान किया. हरकी पैड़ी पर शाही स्नानों के लिए अपेक्षा से बहुत कम संख्या में साधु-संत पहुंच रहे हैं. साथ ही संजय गुंज्याल ने बताया कि सभी अखाड़े शाही स्नान को प्रतीकात्मक रूप से कर रहे हैं. जिसे देखते हुए पुलिस ने पूरी तैयारी की थी. वहीं कम भीड़ को देखते हुए रूट को डाइवर्ट नहीं किया गया है.