हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र में देर रात हुए गोली कांड से पूरे क्षेत्र में दशहत का माहौल है. सिडकुल स्थित एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले दंपति पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए. घायल पति-पत्नी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, प्रथमदृष्टया ये हमला आपसी रंजिश का लग रहा है. उन्होंने बताया कि घायल मांगेराम और उसकी पत्नी मोनिका मूलरूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. मांगेराम मेरठ का पुराना हिस्ट्रीशीटर है और मेरठ में उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज है.
वहीं, इस गोलीकांड के बाद आसपास के क्षेत्र में भी सनसनी फैली हुई है. घायल मांगेराम की पत्नी मोनिका का कहना है कि मेरे पति मुझे कंपनी से बाइक पर बैठकार घर ले जा रहे थे. तभी अचानक दो बाइकों पर 4 लोग आए और उन्होंने हमारे ऊपर फायरिंग कर दी. मोनिका ने इस हमले को लेकर अपनी कंपनी की दो लड़कियों पर शक जताया है. घायल मांगेराम का भी कहना है कि उनकी पत्नी के साथ काम करने वाली दो महिलाओं ने हमला करवाया है. क्योंकि उनकी पत्नी का उनसे विवाद हो गया था.
सिडकुल क्षेत्र में देर रात हुए गोलकांड से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया. वहीं, इस मामले की जांच कर रहे है सीओ सदर आयुष अग्रवाल का कहना है कि घटना के बाद से ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी. हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने बताया कि मोनिका के हाथ में तीन गोली और दो गोली पैर में लगी है. जबकि, मांगेराम को पीठ में एक गोली पीठ में लगी है. दोनों का इलाज चल रहा है. मांगेराम का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. ऐसे में गोलीकांड के पीछे आपसी रंजिश का भी अंदेशा है.