ETV Bharat / state

रुड़की: रूठी पत्नी को मनाने गुलदस्ता लेकर थाने पहुंचा पति

रुड़की में नाराज पत्नी को मनाने के लिए पति गुलदस्ता लेकर थाने पहुंच गया. फूलों का गुलदस्ता और पति की मुस्कान देख पत्नी जी का गुस्सा शांत हुआ और गिले-शिकवे भूल पत्नी पति के साथ घर चली गई.

Husband rushes to the police station
रूठी पत्नी को मनाने गुलदस्ता लेकर थाने पहुंचा पति.
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 9:09 PM IST

रुड़की: अक्सर ही आपने अपने आस-पास कई शादीशुदा लोगों को आपस में लड़ते हुए देखा होगा. कई बार पति-पत्नियों के बीच में तल्खी इस कदर बढ़ जाती है कि फिर पुलिस स्टेशन तक पहुंच जाती है. मगर ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. जब कोई पति अपनी रूठी पत्नी को मनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला. जब पति अपनी नाराज पत्नी को मनाने के लिए गुलदस्ता लेकर अचानक कोतवाली पहुंच गया. फिर क्या था, गुस्से में पत्नी ने पहले तो पति को खूब खरी-खोटी सुनाई. फिर गिले-शिकवे भूलकर अपने पति के साथ चली गई.

रूठी पत्नी को मनाने गुलदस्ता लेकर थाने पहुंचा पति.

दरअसल, हुआ ये कि रुड़की कोतवाली में सत्ती मोहल्ला की रहने वाली सुल्ताना अपने पति के खिलाफ शिकायत कराने पहुंची थी. सुल्ताना की शिकायत है कि उसका पति शहजाद बीते 6 महीने से उसे मायके में छोड़ा हुआ है. शहजाद न तो वो कोई खर्च देता है और न ही साथ रखता है. जबकि, बच्चे भी बड़े हो चुके है. पत्नी के थाने पहुंचने की सूचना जब पति शहजार को मिली तो उसने पहले फूलों का एक गुलदस्ता खरीदा और सीधे थाने पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: CORONA: उत्तराखंड में टेस्टिंग बैकलॉग बनी समस्या, 14 हजार सैंपल को जांच का इंतजार

थाने पहुंचते ही शहजाद ने फूलों का गुलदस्ता पत्नी सुल्ताना को दिया. बस फिर क्या था, गुलदस्ते के साथ पति की एक मुस्कान देख पत्नी जी का सारा गुस्सा शांत हो गया. सुल्ताना ने शहजाद को माफी देते हुए साथ घर चली गई. वहीं, पूरे मामले में एसएसआई प्रदीप कुमार का कहना है कि पति-पत्नी के बीच विवाद अक्सर पुलिस के सामने आते हैं. ऐसे में पुलिस काउंसिलिंग के जरिए रिश्तों की कड़वाहट को दूर करने का प्रयास करती है.

रुड़की: अक्सर ही आपने अपने आस-पास कई शादीशुदा लोगों को आपस में लड़ते हुए देखा होगा. कई बार पति-पत्नियों के बीच में तल्खी इस कदर बढ़ जाती है कि फिर पुलिस स्टेशन तक पहुंच जाती है. मगर ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. जब कोई पति अपनी रूठी पत्नी को मनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला. जब पति अपनी नाराज पत्नी को मनाने के लिए गुलदस्ता लेकर अचानक कोतवाली पहुंच गया. फिर क्या था, गुस्से में पत्नी ने पहले तो पति को खूब खरी-खोटी सुनाई. फिर गिले-शिकवे भूलकर अपने पति के साथ चली गई.

रूठी पत्नी को मनाने गुलदस्ता लेकर थाने पहुंचा पति.

दरअसल, हुआ ये कि रुड़की कोतवाली में सत्ती मोहल्ला की रहने वाली सुल्ताना अपने पति के खिलाफ शिकायत कराने पहुंची थी. सुल्ताना की शिकायत है कि उसका पति शहजाद बीते 6 महीने से उसे मायके में छोड़ा हुआ है. शहजाद न तो वो कोई खर्च देता है और न ही साथ रखता है. जबकि, बच्चे भी बड़े हो चुके है. पत्नी के थाने पहुंचने की सूचना जब पति शहजार को मिली तो उसने पहले फूलों का एक गुलदस्ता खरीदा और सीधे थाने पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: CORONA: उत्तराखंड में टेस्टिंग बैकलॉग बनी समस्या, 14 हजार सैंपल को जांच का इंतजार

थाने पहुंचते ही शहजाद ने फूलों का गुलदस्ता पत्नी सुल्ताना को दिया. बस फिर क्या था, गुलदस्ते के साथ पति की एक मुस्कान देख पत्नी जी का सारा गुस्सा शांत हो गया. सुल्ताना ने शहजाद को माफी देते हुए साथ घर चली गई. वहीं, पूरे मामले में एसएसआई प्रदीप कुमार का कहना है कि पति-पत्नी के बीच विवाद अक्सर पुलिस के सामने आते हैं. ऐसे में पुलिस काउंसिलिंग के जरिए रिश्तों की कड़वाहट को दूर करने का प्रयास करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.