ETV Bharat / state

लक्सर में दिल दहला देने वाली घटना, शौहर ने बीबी की गर्दन गंडासे से काटी - शौहर और बीबी के बीच कहासुनी

हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां आपसी अनबन में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति के सिर पर खून सवार था और उसने गंडासे से अपनी बीबी के गले पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Husband killed his wife in Laksar
लक्सर में शौहर ने बीबी का गला काटा
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 3:32 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 6:54 PM IST

लक्सरः पथरी थाना क्षेत्र के भुक्कनपुर गांव में हत्या का मामला सामने आया है. जहां मामूली कहासुनी पर शौहर ने अपनी बीबी का गंडासे से गला काट दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी शौहर फरार हो गया. इस हत्याकांड के बाद भुक्कनपुर समेत आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, परिजनों ने घटना की सूचना पथरी थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आरोपी शौहर की तलाश में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, लक्सर के भुक्कनपुर गांव निवासी मुस्तकीम का उसकी बीबी आसमा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिस पर मुस्तकीम अपना आपा खो बैठा और गंडासे से बीबी की गर्दन पर वार कर दिया. जिससे उसकी बीबी की गर्दन कट गई और तड़पते हुए उसकी मौत हो गई. बीबी की हत्या कर मुस्तकीम घर से भाग गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में युवती की सगाई तुड़वाकर जान से मारने की देता था धमकी, आरोपी गिरफ्तार

उधर, परिजनों की सूचना पर पथरी थाना इंस्पेक्टर रमेश तनवार पुलिस टीम के साथ भुक्कनपुर गांव पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई. परिजनों ने पुलिस को बताया कि करीब 10 साल पहले दोनों की शादी हुई थी. आसमा का मायका भोक्करहेड़ी, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर है. दोनों के 5 बच्चे भी हैं. थाना प्रभारी पथरी रमेश तनवार ने बताया कि शव को पीएम की कार्रवाई के लिए भिजवा दिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

लक्सरः पथरी थाना क्षेत्र के भुक्कनपुर गांव में हत्या का मामला सामने आया है. जहां मामूली कहासुनी पर शौहर ने अपनी बीबी का गंडासे से गला काट दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी शौहर फरार हो गया. इस हत्याकांड के बाद भुक्कनपुर समेत आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, परिजनों ने घटना की सूचना पथरी थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आरोपी शौहर की तलाश में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, लक्सर के भुक्कनपुर गांव निवासी मुस्तकीम का उसकी बीबी आसमा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिस पर मुस्तकीम अपना आपा खो बैठा और गंडासे से बीबी की गर्दन पर वार कर दिया. जिससे उसकी बीबी की गर्दन कट गई और तड़पते हुए उसकी मौत हो गई. बीबी की हत्या कर मुस्तकीम घर से भाग गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में युवती की सगाई तुड़वाकर जान से मारने की देता था धमकी, आरोपी गिरफ्तार

उधर, परिजनों की सूचना पर पथरी थाना इंस्पेक्टर रमेश तनवार पुलिस टीम के साथ भुक्कनपुर गांव पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई. परिजनों ने पुलिस को बताया कि करीब 10 साल पहले दोनों की शादी हुई थी. आसमा का मायका भोक्करहेड़ी, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर है. दोनों के 5 बच्चे भी हैं. थाना प्रभारी पथरी रमेश तनवार ने बताया कि शव को पीएम की कार्रवाई के लिए भिजवा दिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jun 16, 2023, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.