ETV Bharat / state

रुड़की में एचआरडीए का एक्शन, आधा दर्जन अवैध कॉलोनियों पर गरजा बुलडोजर - एचआरडीए के इस एक्शन से भूमाफियाओं में हड़कंप

रुड़की में एचआरडीए लगातार एक्शन (HRDA continuous action in Roorkee) में है. एचआरडीए ने आधा दर्जन अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर (Bulldozers run on half a dozen illegal colonies) चलाया. साथ ही कई अवैध कॉलोनियों के बारे में चेतावनी भी दी गई है.

HRDA bulldozers run on illegal colonies in Roorkee
रुड़की में एचआरडीए का एक्शन
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 12:11 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 1:20 PM IST

रुड़की: एक तरफ जहां भूमाफिया अवैध कॉलोनियों का निर्माण कर रहे हैं तो वहीं एचआरडीए पीछे-पीछे उनपर बुलडोजर चला रहा है. रुड़की में एचआरडीए ने हाल ही में भी दर्जनों कॉलोनियों पर बुलडोजर (Bulldozers on illegal colonies in Roorkee) चलाया था. एक बार फिर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि अवैध कॉलोनियो का निर्माण किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एचआरडीए के इस एक्शन से भूमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल, मंगलवार को विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में करीब आधा दर्जन अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया गया. कॉलोनी में हुए निर्माण को ध्वस्त करने के बाद अधिकारियों ने निर्माण धारकों को चेतावनी भी दी है. रुड़की विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता डीएस रावत के नेतृत्व में विभागीय टीम ने अनन्तपुर नन्हेड़ा समेत क्षेत्र में करीब आधा दर्जन अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया. ये कॉलोनियां विभाग से पास ना होकर बिना अनुमति के काटी जा रही थी. इससे पूर्व विभाग ने इन कॉलोनी स्वामियों को नोटिस देकर कार्रवाई की चेतावनी दी थी, जिसके बाद उचित जवाब ना मिलने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.

पढे़ं- चमोली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ठग, सरकारी नौकरी के नाम पर ठगे थे 10 लाख

मामले में रुड़की विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता डीएस रावत ने बताया कि छह अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया है. इसके साथ ही कुछ और अवैध कॉलोनियां हैं जिनपर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कॉलोनी में मकान या जमीन खरीदने से पहले उसकी पूरी तहक़ीकात कर लें, जिससे भविष्य में किसी को परेशानी का सामना ना करना पड़े.

रुड़की: एक तरफ जहां भूमाफिया अवैध कॉलोनियों का निर्माण कर रहे हैं तो वहीं एचआरडीए पीछे-पीछे उनपर बुलडोजर चला रहा है. रुड़की में एचआरडीए ने हाल ही में भी दर्जनों कॉलोनियों पर बुलडोजर (Bulldozers on illegal colonies in Roorkee) चलाया था. एक बार फिर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि अवैध कॉलोनियो का निर्माण किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एचआरडीए के इस एक्शन से भूमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल, मंगलवार को विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में करीब आधा दर्जन अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया गया. कॉलोनी में हुए निर्माण को ध्वस्त करने के बाद अधिकारियों ने निर्माण धारकों को चेतावनी भी दी है. रुड़की विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता डीएस रावत के नेतृत्व में विभागीय टीम ने अनन्तपुर नन्हेड़ा समेत क्षेत्र में करीब आधा दर्जन अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया. ये कॉलोनियां विभाग से पास ना होकर बिना अनुमति के काटी जा रही थी. इससे पूर्व विभाग ने इन कॉलोनी स्वामियों को नोटिस देकर कार्रवाई की चेतावनी दी थी, जिसके बाद उचित जवाब ना मिलने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.

पढे़ं- चमोली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ठग, सरकारी नौकरी के नाम पर ठगे थे 10 लाख

मामले में रुड़की विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता डीएस रावत ने बताया कि छह अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया है. इसके साथ ही कुछ और अवैध कॉलोनियां हैं जिनपर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कॉलोनी में मकान या जमीन खरीदने से पहले उसकी पूरी तहक़ीकात कर लें, जिससे भविष्य में किसी को परेशानी का सामना ना करना पड़े.

Last Updated : Jun 1, 2022, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.