लक्सर: सुल्तानपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक घर में बिजली का तार गिरने से आग लग गई. घर के भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. हालांकि पड़ोस के लोगों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. घटना के बाद से ही ग्रामीणों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर काफी नाराजगी है.
बता दें कि, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर के मोहल्ला दादा खान की रहने वाली आसिया पत्नी महबूब अपने घर पर खाना बनाने की तैयारी कर रही थी. तभी अचानक उनके घर पर बिजली का तार गिर गया. जिससे घर में आग लग गई. हादसे में घर में रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया.
पढ़ें: उत्तराखंड के इन 12 अस्पतालों में होगा ब्लैक फंगस मरीजों का इलाज
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली का तार टूटकर गिरा था. विभाग को फोन करने पर भी न ही बिजली काटी गई और न ही उसे ठीक कराया गया. गनीमत यह रही इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से मुलाकात कर नुकसान का आकलन किया और उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है.