हरिद्वार: श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा द्वारा संचालित हॉस्पिटल का निर्मला छावनी में शुभारंभ किया गया. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, पूर्व सीएम डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित कई साधू-संतों ने रिबन काटकर अस्पताल का उद्घाटन किया. इस मौके श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी, श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्री महंत ज्ञानदेव सिंह महाराज सहित कई वरिष्ठ संत मौजूद रहे.
ऋतु खंडूड़ी ने कहा संत परंपरा भारत को महान बनाती है. अखाड़ों की गौरवशाली परंपरा विश्व विख्यात है. श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल शिक्षा सेवा के साथ-साथ चिकित्सा क्षेत्र में भी अपनी सहभागिता निभाकर समाज कल्याण में भी योगदान दे रहा है. जो सभी के लिए प्रेरणादायक है. श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की छावनी में गरीब निराश्रित लोगों की सेवा के लिए अस्पताल का उद्घाटन किया गया है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में बोले साक्षी महाराज- देश फतवों और अनर्गल बयानबाजी से नहीं चलता
ऋतु खंडूड़ी ने कहा संतों का जीवन परमार्थ के लिए समर्पित रहता है. श्री महंत ज्ञानदेव सिंह महाराज वयोवृद्ध अवस्था में भी सेवा प्रकल्पों में निरंतर बढ़ोतरी कर अखाड़े को उन्नति की ओर अग्रसर कर रहे हैं. इससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए.
वहीं, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा संतो के दर्शन मात्र से ही व्यक्ति का जीवन संवर जाता है. जब संतों की कृपा होती है तो व्यक्ति का कल्याण अवश्य होता है. भाजपा सरकार लगातार एम्स हॉस्पिटल का निर्माण कर चिकित्सा क्षेत्र में समाज की सेवा कर रही है. संत समाज भी चिकित्सा क्षेत्र को सेवा के रूप में महत्व देता है. यह राज सत्ता और धर्म सत्ता के समन्वय का एक अच्छा उदाहरण है. धर्म सत्ता हमेशा ही राज सत्ता की मार्गदर्शक रही है. अखाड़ों से ही सनातन संस्कृति और धर्म का संरक्षण संवर्धन सुनिश्चित है.
उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने कहा श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल ने सदैव अग्रणी रहकर मानव सेवा में योगदान किया है. अस्पताल की स्थापना अखाड़े की सेवा परंपरा की एक नई कड़ी है. अखाड़े की परंपराओं से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी.