रुड़की: सिविल अस्पताल रुड़की में एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) (Anti retroviral therapy) सेंटर का शुभारंभ किया गया है. इससे अब ह्यूमन इम्यूनो वायरस (human immunodeficiency virus) से पीड़ित मरीजों को अस्पताल में ही बेहतर इलाज मिलेगा. अभी तक एचआईवी मरीजों को देहरादून व दिल्ली के अस्पतालों में जाना पड़ता था.
बता दें कि, रुड़की सिविल अस्पताल में एआरटी सेंटर खुलने के बाद एचआईवी मरीज अपना बेहतर इलाज करा सकेंगे. हालांकि, एचआईवी जांच के लिए अभी भी देहरादून या अन्य जगह ही जाना पड़ेगा, अस्पताल प्रशासन जल्द ही इस सेंटर पर एचआईवी जांच शुरू करने की बात कह रहा है.
गौरतलब है कि नौ माह पूर्व शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने एआरटी सेंटर का उद्घाटन किया था. जिसपर तेजी से कार्य किया गया और नौ माह बाद ही एआरटी सेंटर का शुभारंभ कर दिया गया. हालांकि, अभी स्टॉफ और संसाधनों एआरटी सेंटर में कम है लेकिन तमाम व्यवस्थाएं जल्द ही बनाने का दावा किया जा रहा है.
पढ़ें: किसान महापंचायत: सितारगंज से मुजफ्फरनगर रवाना हुआ किसानों का जत्था
अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि नौ महीनों में ही एआरटी सेंटर का शुभारंभ कर दिया गया है. अब एचआईवी मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा. उन्होंने बताया जल्द ही एचआईवी जांच की सुविधा भी शुरू की जाएगी.