लक्सर: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने खानपुर के हिस्ट्रीशीटर रिंकू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कई अपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था. वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
लक्सर थाना खानपुर के हिस्ट्रीशीटर जिसकी हिस्ट्रीशीट संख्या 645 A रिंकू पुत्र रोहताश निवासी ग्राम तुगलपुर थाना खानपुर जिला हरिद्वार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अवैध शराब की तस्करी करता था. इसके अलावा भी वह अन्य कई गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल था.
बता दें कि आरोपित रिंकू पर पूर्व में मुम्बई एवं जनपद के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, अवैध शस्त्र, गैंगस्टर आदि कई मुकदमे चल रहे हैं. इनमें से कोतवाली रुड़की के द्वारा न्यायालय द्वारा सजा प्राप्त है जो वर्तमान में उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा जेल अपील पर जमानत पर है.