लक्सर: हिंदू जागरण मंच के गुस्साए कार्यकर्ताओं ने चौकी का घेराव कर दिया. लड़की को ढूंढकर लाने की मांग को लेकर लोग जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. हिंदू जागरण मंच के लोगों का गुस्सा शांत कराने में लगी पुलिस उन्हें लड़की को जल्द ढूंढकर लाने का भरसा दे रही है. इसके साथ ही पुलिस लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी कर रही है.
लड़की भगाने के मामले में नया मोड़: आपको बताते चलें कि बीती कल लक्सर के एक गांव से एक गैर समुदाय का युवक एक हिंदू समुदाय की लड़की को बहला-फुसलाकर लेकर फरार हो गया था. जिसके बाद लड़की भगाने के आरोपी युवक के समुदाय के लोगों द्वारा लड़की के परिजनों को कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला भी सामने आया था. इसका पता जैसे ही विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को चला तो मामले में नया मोड़ आ गया था. कार्यकर्ता गांव पहुंच गए. इसके बाद पुलिस को तहरीर दी गई और पुलिस हरकत में आ गई.
24 घंटे में लड़की को नहीं ढूंढ पाई पुलिस: लक्सर पुलिस ने हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं से 24 घंटे का वक्त मांगा था. लेकिन वक्त गुजर जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके चलते हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भड़क गए. आज भीकमपुर पुलिस चौकी के सामने धरने पर बैठ गए. हिंदू जागरण मंच के साथ विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता पुलिस चौकी भीकमपुर के सामने धरने पर बैठे हुए हैं. पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि उन्हें हर हाल में लड़की और उसे भगाने वाला युवक चाहिए. लक्सर पुलिस के हाथ 24 घंटे से अभी भी खाली हैं.
ये भी पढ़ें: लक्सर में समुदाय विशेष के युवक पर लगा युवती भगाने का आरोप, गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात
हिंदू जागरण मंच के लोगों ने चौकी घेरी: वहीं एसपी देहात ने बताया कि यह मामला बहुत पहले से चलता आ रहा है. लेकिन जैसे ही हमें घटना की जानकारी मिली तो वैसे ही पूरा पुलिस बल यहां पर तैनात किया गया है. पुलिस द्वारा टीमें गठित करके युवक व युवती को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. दोनों के बारे में पूछताछ करके जानकारी जुटाई जा रही है. एसपी देहात स्वप्न किशोर ने कहा कि हमारी हिंदू जागरण मंच एवं विश्व हिन्दू परिषद समेत तमाम लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें, जिससे पुलिस को काम करने का समय मिल सके.