ETV Bharat / state

घर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, ड्राइवर सिर पर आई गंभीर चोट - हरिद्वार में घर में घुसी कार

कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में गुरुवार को तेज रफ्तार कर दीवार तोड़ते हुए घर में घुस गई. इस हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका जिला अस्पताल हरिद्वार में इलाज चल रहा है.

Haridwar
Haridwar
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 5:51 PM IST

हरिद्वार: औद्योगिक नगरी भेल में गुरुवार का तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. यहां बेकाबू कार फेंसिंग को तोड़ते हुए बगल के मकान में दीवार तोड़कर अंदर घुस गई. इस हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर निवासी राहुल अपनी शेव्रले कार से भेल की ओर से ज्वालापुर जा रहा था. तभी सेक्टर दो में गुरुद्वारे के पास ही उसका कार से नियंत्रण खो गया और कार सीधे मकान नंबर 23 की फेंसिंग तोड़ते हुए 24 नंबर के क्वार्टर में जा घुसी. गनीमत रही कि घर में मौजूद किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई.
पढ़ें- हल्द्वानी में तेल से भरे टैंकर और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

हालांकि, इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को कार से निकालकर पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया. कोतवाली रानीपुर इंचार्ज रमेश तनवार ने बताया कि इस दुर्घटना में कार चला रहे युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. मेडिकल जांच में इस बात का पता चलेगा कि ड्राइवर कहीं शराब का नशे में तो नहीं था. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हरिद्वार: औद्योगिक नगरी भेल में गुरुवार का तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. यहां बेकाबू कार फेंसिंग को तोड़ते हुए बगल के मकान में दीवार तोड़कर अंदर घुस गई. इस हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर निवासी राहुल अपनी शेव्रले कार से भेल की ओर से ज्वालापुर जा रहा था. तभी सेक्टर दो में गुरुद्वारे के पास ही उसका कार से नियंत्रण खो गया और कार सीधे मकान नंबर 23 की फेंसिंग तोड़ते हुए 24 नंबर के क्वार्टर में जा घुसी. गनीमत रही कि घर में मौजूद किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई.
पढ़ें- हल्द्वानी में तेल से भरे टैंकर और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

हालांकि, इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को कार से निकालकर पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया. कोतवाली रानीपुर इंचार्ज रमेश तनवार ने बताया कि इस दुर्घटना में कार चला रहे युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. मेडिकल जांच में इस बात का पता चलेगा कि ड्राइवर कहीं शराब का नशे में तो नहीं था. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.