ETV Bharat / state

बारिश के कारण गन्ने की फसल को भारी नुकसान, किसानों की बढ़ी चिंता - किसानों की बढ़ी चिंता

लक्सर क्षेत्र में बीते तीन दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है. जिससे किसानों के खेत जलमग्न हो गए हैं. वहीं, खेतों में पानी भरते से किसानों की खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है.

Heavy damage to sugarcane crop
Heavy damage to sugarcane crop
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 6:43 PM IST

लक्सर: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. बारिश के चलते किसानों की खेतों में खड़ी गन्ने और धान की फसल गिर गई है. लक्सर के आधा दर्जन से अधिक गांवों में किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

गौरतलब है कि क्षेत्र में 3 दिन से लगातार रुक-रुककर भारी बारिश होने का सिलसिला जारी है. ऐसे में क्षेत्र के बसेड़ी, बुक्कनपुर, सेठपुर, लक्सर गांव और बहादुरपुर समेत तमाम गांव में किसानों की फसलें जलमग्न हो गई है. वहीं, खेतों में बारिश का पानी भरने से धान और गन्ने की फसलों की जड़ें कमजोर हो गई है. लिहाजा, जड़े कमजोर होने से खेतों में खड़ी धान और गन्ने की फसलें खेतों में ही बिछ गई है. आलम यह कि किसानों को दोबारा से मजदूर लगाकर गन्ने की फसल की बंधाई करानी पड़ रही है.

बारिश के कारण गन्ने की फसल को भारी नुकसान.

पढ़ें- रामनगर में बरसाती नाले में बही पर्यटकों की कार, टला बड़ा हादसा

वहीं, गन्नों की बंधाई के कारण लागत मूल्य बढ़ने से किसानों को भी भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. आसपास के किसानों ने बताया कि जैसे-तैसे नुकसान उठाकर वो गन्ने की फसल की बंधाई तो करा लेंगे लेकिन धान की फसल खराब होने से उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है. साथ ही किसानों को चिंता सता रही है कि यदि और भी ज्यादा बारिश होती है तो उनकी रही सही फसल भी बर्बाद हो जाएगी.

लक्सर: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. बारिश के चलते किसानों की खेतों में खड़ी गन्ने और धान की फसल गिर गई है. लक्सर के आधा दर्जन से अधिक गांवों में किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

गौरतलब है कि क्षेत्र में 3 दिन से लगातार रुक-रुककर भारी बारिश होने का सिलसिला जारी है. ऐसे में क्षेत्र के बसेड़ी, बुक्कनपुर, सेठपुर, लक्सर गांव और बहादुरपुर समेत तमाम गांव में किसानों की फसलें जलमग्न हो गई है. वहीं, खेतों में बारिश का पानी भरने से धान और गन्ने की फसलों की जड़ें कमजोर हो गई है. लिहाजा, जड़े कमजोर होने से खेतों में खड़ी धान और गन्ने की फसलें खेतों में ही बिछ गई है. आलम यह कि किसानों को दोबारा से मजदूर लगाकर गन्ने की फसल की बंधाई करानी पड़ रही है.

बारिश के कारण गन्ने की फसल को भारी नुकसान.

पढ़ें- रामनगर में बरसाती नाले में बही पर्यटकों की कार, टला बड़ा हादसा

वहीं, गन्नों की बंधाई के कारण लागत मूल्य बढ़ने से किसानों को भी भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. आसपास के किसानों ने बताया कि जैसे-तैसे नुकसान उठाकर वो गन्ने की फसल की बंधाई तो करा लेंगे लेकिन धान की फसल खराब होने से उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है. साथ ही किसानों को चिंता सता रही है कि यदि और भी ज्यादा बारिश होती है तो उनकी रही सही फसल भी बर्बाद हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.