लक्सर: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. बारिश के चलते किसानों की खेतों में खड़ी गन्ने और धान की फसल गिर गई है. लक्सर के आधा दर्जन से अधिक गांवों में किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
गौरतलब है कि क्षेत्र में 3 दिन से लगातार रुक-रुककर भारी बारिश होने का सिलसिला जारी है. ऐसे में क्षेत्र के बसेड़ी, बुक्कनपुर, सेठपुर, लक्सर गांव और बहादुरपुर समेत तमाम गांव में किसानों की फसलें जलमग्न हो गई है. वहीं, खेतों में बारिश का पानी भरने से धान और गन्ने की फसलों की जड़ें कमजोर हो गई है. लिहाजा, जड़े कमजोर होने से खेतों में खड़ी धान और गन्ने की फसलें खेतों में ही बिछ गई है. आलम यह कि किसानों को दोबारा से मजदूर लगाकर गन्ने की फसल की बंधाई करानी पड़ रही है.
पढ़ें- रामनगर में बरसाती नाले में बही पर्यटकों की कार, टला बड़ा हादसा
वहीं, गन्नों की बंधाई के कारण लागत मूल्य बढ़ने से किसानों को भी भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. आसपास के किसानों ने बताया कि जैसे-तैसे नुकसान उठाकर वो गन्ने की फसल की बंधाई तो करा लेंगे लेकिन धान की फसल खराब होने से उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है. साथ ही किसानों को चिंता सता रही है कि यदि और भी ज्यादा बारिश होती है तो उनकी रही सही फसल भी बर्बाद हो जाएगी.