ETV Bharat / state

HC में हरिद्वार पुस्तकालय घोटाले की सुनवाई आज, बढ़ सकती है BJP प्रदेश अध्यक्ष की मुश्किल - हरिद्वार पुस्तकालय घोटाला

विधायक निधि से हरिद्वार में बने 16 पुस्तकालयों के घोटाले के मामले की आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई है.

High Court nainital
High Court nainital
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 12:30 PM IST

हरिद्वार: विधायक निधि से हरिद्वार में बने पुस्तकालय के निर्माण में हुए घोटाले का मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है. इस पर आज अहम सुनवाई है. इससे हरिद्वार विधायक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, डीएम और सीडीओ समेत ग्रामीण अभियंत्रण सर्विस अधिशासी अभियंता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

बता दें कि, हरिद्वार में 2010 में शहर विधायक मदन कौशिक की विधायक निधि से 16 पुस्तकालयों का निर्माण किया गया था. इनके निर्माण को लेकर उस समय भी विवाद हुआ था. घोटाले के आरोप भी लगे थे. जिसकी क्षतिपूर्ति जिला अधिकारी और अन्य अधिकारियों के वेतन से की गई थी. पुस्तकालय निर्माण का यह मामला एक बार फिर तब सुर्खियों में आया जब याचिकाकर्ता द्वारा उक्त घोटाले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर हाईकोर्ट नैनीताल में अपील की गई.

पुस्तकालय घोटाले की सुनवाई

नैनीताल हाईकोर्ट में राघवेंद्र सिंह चौहान की खंडपीठ में आज एक अहम सुनवाई होनी है. याचिकाकर्ता सचिन डबराल का कहना है कि पुस्तकालय घोटाले को लेकर उन्होंने जो याचिका डाली है, उस पर आज हाईकोर्ट से अहम फैसला आ सकता है. उनका मानना है कि जनता का पैसा जनता के लिए खर्च होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुस्तकालय का निर्माण ऐसे लोगों के लिए होना चाहिए था जो लोग पुस्तकालय में जाकर पठन-पाठन का कार्य कर सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसके चलते उनके द्वारा याचिका डाली गई थी.

पढ़ें: HC में हरिद्वार पुस्तकालय घोटाले मामले में सुनवाई कल, मदन कौशिक की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

उन्होंने मांग की है कि हाईकोर्ट इस मामले की सीबीआई से जांच कराए और दोषियों से ब्याज के साथ पैसे की रिकवरी करें.

हरिद्वार: विधायक निधि से हरिद्वार में बने पुस्तकालय के निर्माण में हुए घोटाले का मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है. इस पर आज अहम सुनवाई है. इससे हरिद्वार विधायक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, डीएम और सीडीओ समेत ग्रामीण अभियंत्रण सर्विस अधिशासी अभियंता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

बता दें कि, हरिद्वार में 2010 में शहर विधायक मदन कौशिक की विधायक निधि से 16 पुस्तकालयों का निर्माण किया गया था. इनके निर्माण को लेकर उस समय भी विवाद हुआ था. घोटाले के आरोप भी लगे थे. जिसकी क्षतिपूर्ति जिला अधिकारी और अन्य अधिकारियों के वेतन से की गई थी. पुस्तकालय निर्माण का यह मामला एक बार फिर तब सुर्खियों में आया जब याचिकाकर्ता द्वारा उक्त घोटाले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर हाईकोर्ट नैनीताल में अपील की गई.

पुस्तकालय घोटाले की सुनवाई

नैनीताल हाईकोर्ट में राघवेंद्र सिंह चौहान की खंडपीठ में आज एक अहम सुनवाई होनी है. याचिकाकर्ता सचिन डबराल का कहना है कि पुस्तकालय घोटाले को लेकर उन्होंने जो याचिका डाली है, उस पर आज हाईकोर्ट से अहम फैसला आ सकता है. उनका मानना है कि जनता का पैसा जनता के लिए खर्च होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुस्तकालय का निर्माण ऐसे लोगों के लिए होना चाहिए था जो लोग पुस्तकालय में जाकर पठन-पाठन का कार्य कर सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसके चलते उनके द्वारा याचिका डाली गई थी.

पढ़ें: HC में हरिद्वार पुस्तकालय घोटाले मामले में सुनवाई कल, मदन कौशिक की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

उन्होंने मांग की है कि हाईकोर्ट इस मामले की सीबीआई से जांच कराए और दोषियों से ब्याज के साथ पैसे की रिकवरी करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.