लक्सरः धनपुरा स्थित एक कंपनी में ईएसआईसी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान शिविर में कंपनी के कार्यरत सभी वर्करों की स्वास्थ्य जांच की गई. वहीं, जांच के आधार पर सभी वर्कर्स को फ्री में मेडिसिन भी वितरित किए गए.
बता दें कि, एसिक दिवस पखवाड़ा पर औद्योगिक कंपनी में कार्यरत वर्करों की स्वास्थ्य जांच की जाती है. साथ ही उन्हें नि:शुल्क दवाईयां भी दी जाती है. इसी कड़ी में ग्रेट व्हाइट ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ईएसआईसी स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः अटल आयुष्मान योजना में सरकार ने किया बदलाव, कैबिनेट बैठक में 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी
वहीं, इस स्वास्थ्य जांच शिविर में 300 वर्कर्स का मेडिकल चेकअप किया गया. साथ ही उन्हें दवाईयां दी गई. साथ ही वर्करों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया.