हरिद्वारः पुलिस प्रशासन के लाख कोशिश के बावजूद भी शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला हरिद्वार के कनखल का है. जहां एक बारात में घुड़चढ़ी के दौरान एक युवक ने हर्ष फायरिंग कर दी. मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस आरोपी युवक की शिनाख्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के उपनगरी कनखल में एक बारात लक्सर रोड, बूढ़ी माता मंदिर से होते हुए कनखल की तरफ जा रही थी. तभी वन विभाग की चौकी के पास एक युवक ने अपनी जेब से पिस्टल निकाल ली और लहराते हुए फायरिंग शुरू कर दी. इतना ही नहीं युवक फायरिंग के बाद भी थिरकता रहा.
ये भी पढ़ेंः मसूरी: वन चौकी में ना बिजली है, ना पानी, क्या ऐसे होगी सुरक्षा?
वहीं, इस नजारे को स्थानीय लोगों और राहगीरों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उधर, वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तत्काल जांच शुरू कर दी. कनखल थाना इंचार्ज हरि ओम चौहान ने बताया कि युवक की पहचान कर ली गई. मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि आर्म्स एक्ट 1959 के तहत हथियार किसी की जान लेने और स्टेटस सिंबल के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. बल्कि, आत्मरक्षा के लिए रखा जाता है, लेकिन आजकल हथियार रखना एक स्टेटस सिंबल बन गया है. लोग अपना रुतबा दिखाने के लिए हथियार रखते हैं और शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करते हैं. इससे पहले भी हरिद्वार में कई हर्ष फायरिंग के मामले हो चुके हैं, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिसकी वजह से हर्ष फायरिंग के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.