ETV Bharat / state

VIDEO: बारात में युवक ने की हर्ष फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी

author img

By

Published : Jan 21, 2020, 11:20 PM IST

हरिद्वार के उपनगरी कनखल में एक बारात में फिल्मी गाने पर नाचते हुए एक युवक ने पिस्टल लहराते हुए फायरिंग कर दी. वहीं, इस हर्ष फायरिंग का वीडियों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

haridwar news
हर्ष फायरिंग

हरिद्वारः पुलिस प्रशासन के लाख कोशिश के बावजूद भी शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला हरिद्वार के कनखल का है. जहां एक बारात में घुड़चढ़ी के दौरान एक युवक ने हर्ष फायरिंग कर दी. मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस आरोपी युवक की शिनाख्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

हर्ष फायरिंग.

जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के उपनगरी कनखल में एक बारात लक्सर रोड, बूढ़ी माता मंदिर से होते हुए कनखल की तरफ जा रही थी. तभी वन विभाग की चौकी के पास एक युवक ने अपनी जेब से पिस्टल निकाल ली और लहराते हुए फायरिंग शुरू कर दी. इतना ही नहीं युवक फायरिंग के बाद भी थिरकता रहा.

ये भी पढ़ेंः मसूरी: वन चौकी में ना बिजली है, ना पानी, क्या ऐसे होगी सुरक्षा?

वहीं, इस नजारे को स्थानीय लोगों और राहगीरों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उधर, वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तत्काल जांच शुरू कर दी. कनखल थाना इंचार्ज हरि ओम चौहान ने बताया कि युवक की पहचान कर ली गई. मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि आर्म्स एक्ट 1959 के तहत हथियार किसी की जान लेने और स्टेटस सिंबल के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. बल्कि, आत्मरक्षा के लिए रखा जाता है, लेकिन आजकल हथियार रखना एक स्टेटस सिंबल बन गया है. लोग अपना रुतबा दिखाने के लिए हथियार रखते हैं और शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करते हैं. इससे पहले भी हरिद्वार में कई हर्ष फायरिंग के मामले हो चुके हैं, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिसकी वजह से हर्ष फायरिंग के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

हरिद्वारः पुलिस प्रशासन के लाख कोशिश के बावजूद भी शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला हरिद्वार के कनखल का है. जहां एक बारात में घुड़चढ़ी के दौरान एक युवक ने हर्ष फायरिंग कर दी. मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस आरोपी युवक की शिनाख्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

हर्ष फायरिंग.

जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के उपनगरी कनखल में एक बारात लक्सर रोड, बूढ़ी माता मंदिर से होते हुए कनखल की तरफ जा रही थी. तभी वन विभाग की चौकी के पास एक युवक ने अपनी जेब से पिस्टल निकाल ली और लहराते हुए फायरिंग शुरू कर दी. इतना ही नहीं युवक फायरिंग के बाद भी थिरकता रहा.

ये भी पढ़ेंः मसूरी: वन चौकी में ना बिजली है, ना पानी, क्या ऐसे होगी सुरक्षा?

वहीं, इस नजारे को स्थानीय लोगों और राहगीरों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उधर, वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तत्काल जांच शुरू कर दी. कनखल थाना इंचार्ज हरि ओम चौहान ने बताया कि युवक की पहचान कर ली गई. मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि आर्म्स एक्ट 1959 के तहत हथियार किसी की जान लेने और स्टेटस सिंबल के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. बल्कि, आत्मरक्षा के लिए रखा जाता है, लेकिन आजकल हथियार रखना एक स्टेटस सिंबल बन गया है. लोग अपना रुतबा दिखाने के लिए हथियार रखते हैं और शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करते हैं. इससे पहले भी हरिद्वार में कई हर्ष फायरिंग के मामले हो चुके हैं, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिसकी वजह से हर्ष फायरिंग के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

Intro:पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी हरिद्वार में नहीं रुक रहा है हर्ष फायरिंग के मामले हरिद्वार की उपनगरी कनखल में एक बारात में घुड़चढ़ी के दौरान हर्ष फयरिंग का मामला सामने आया है कनखल थाना क्षेत्र के वन विभाग चौकी बूढ़ी माता पर घुड़चढ़ी के दौरान एक युवक द्वारा हर्ष फायरिंग की गई आसपास से गुजर रहे लोगो ने युवक का हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया आर्म्स एक्ट में हर्ष फायरिंग करना है कानून्न अपराध है पूर्व में भी हर्ष फायरिंग में कई लोगो की जान जा चुकी है अब पुलिस इस मामले में युवक की पहचान कर कार्रवाई की बात कर रही हैBody:हरिद्वार उपनगरी कनखल में लक्सर रोड से होते हुए बूढ़ी माता मंदिर के निकट चढ़त के दौरान बरात कनखल की तरफ जा रही थी तभी वन विभाग की चौकी के निकट फिल्मी गानों पर लोग थिरक रहे थे उसी समय बरात में नाच रहे एक व्यक्ति ने अपनी जेब से पिस्टल निकालकर लहराते हुए फायरिंग शुरू कर दी यह नज़ारा वहां के स्थानीय लोगों ने देखा और सड़क से गुजर रहे लोगों ने गोली चलाने वाले व्यक्ति को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और इस वीडियो
को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया इस मामले पर जब ईटीवी भारत ने कनखल थाना इंचार्ज हरि ओम चौहान से बात की तो उनका कहना है कि एक वीडियो वायरल हुआ है इस मामले में हमारे द्वारा जांच की जा रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगीConclusion:आर्म्स एक्ट 1959 के मुताबिक हथियार किसी की जान लेने के लिए या स्टेटस सिंबल के लिए नहीं है बल्कि आत्मरक्षा के लिए है मगर आजकल हथियार रखना एक स्टेटस सिंबल बन गया है और लोग अपना रुतबा दिखाने के लिए हथियार रखते हैं और ऐसे शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करके अपना रुतबा बढ़ाते हैं अब देखना होगा इस मामले पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है क्योंकि इससे पहले भी हरिद्वार में कई हर्ष फायरिंग के मामले हो चुके हैं मगर उन हर्ष फायरिंग में भी पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई और इसी वजह से हरिद्वार में हर्ष फायरिंग के मामले लगातार बढ़ रहे हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.