हरिद्वार: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज हरिद्वार दौरे पर रहे. इस दौरान अंकिता भंडारी केस को लेकर हो रही राजनीति पर सवाल खड़े किए. साथ ही आज सोमवार को गांधी पार्क देहरादून में 24 घंटे का धरना देने की घोषणा की. इसके साथ ही हरीश रावत ने उन्होंने चीन के नाम पर हो रही राजनीति को सवालों के घेरे में खड़ा किया है.
वीआईपी के खुलासे के लिए 24 घंटे का धरना: हरीश रावत का कहना है कि अंकिता भंडारी केस में जांच किसकी हो रही है और पुख्ता जांच को लेकर जनता को विश्वास होना चाहिए. इस समय जनता के विश्वास डगमगा हुआ है. इसीलिए उन्होंने तय किया कि वो आज 26 दिसंबर 12 बजे से 27 दिसंबर 12 बजे तक 24 घंटे का धरना गांधी पार्क देंगे. अंकिता हत्याकांड से जुड़े जितने पहलू हैं, जिसमें वह अदृश्य वीआईपी कौन है, जिसको हमारी पुलिस ट्रेस नहीं कर पा रही है. उसको भी कानून के शिकंजे में लाया जाए.
ये भी पढे़ं- दाल-चावल और आलू की सब्जी...RSS कार्यकर्ता के घर CM धामी ने किया दोपहर का भोजन
चीन पर राजनीति नहीं राष्ट्रनीति हो रही: चीन को लेकर हो रही राजनीति पर हरीश रावत का कहना है कि यह राजनीति नहीं है, यह राष्ट्र नीति है. राष्ट्र के ऊपर यह बहुत भारी संकट है. चीन ने जिस तरीके से बिल्डअप बना लिया है. चीन ने अघोषित तरीके से हमारी जमीन पर कब्जा करके रखा है. चीन हमारी भूमि पर कब्जा करने आ रहा है, लेकिन हमारे सैनिकों ने बहादुरी दिखाते हुए चीनी को खदेड़ने का काम किया है.