हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में बुधवार को राजनीति की अनोखी तस्वीर देखने को मिली. कुंभ कार्यों को लेकर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की खिलाफत कर रहे हरीश रावत का सामना मदन कौशिक से हो गया. इस दौरान दोनों ही नेताओं ने औपचारिक मुलाकात की.
इस मौके पर हरीश रावत ने मदन कौशिक की सामने उनकी खूब तारीफ की, लेकिन मीडिया के सामने हरीश रावत ने 2010 के कुंभ में घोटाले के नाम पर मंत्री मदन कौशिक पर करारा वार किया.
पढ़ें- CM त्रिवेंद्र का बड़ा बयान- किसान आंदोलन में मिले पाकिस्तानी हाथ के सबूत
हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि इस बार का कुंभ साफ और बेदाग होगा. उन्होंने त्रिवेंत्र सिंह रावत के इस बयान पर तंज सकते हुए कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से बात करनी चाहिए, जो उस वक्त विशेषज्ञ के तौर पर मंत्री मदन कौशिक की भूमिका भी थी. वह उनसे सलाह लें उनको भी पता चल जाएगा. कहां का दाग लगे हैं, उन नामों को उजागर करें.