हरिद्वार: धर्मनगरी में 11 वर्षीय मासूम बच्ची की रेप के बाद निर्मम हत्या के बाद अब मामले में राजनीति शुरू हो गई है. हालांकि, पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, लेकिन अभी भी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं, विपक्षी दल लगातार पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच रहा है. बीते देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे.
हरीश रावत ने घटना को गंभीर बताते हुए सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाएं, नहीं तो वह खुद पीड़ित परिवार के साथ अनशन पर बैठ जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही जघन्य अपराध है और इसे अंजाम देने में बहुत ही प्रभावशाली व्यक्ति भी शामिल हैं. इस घटना में कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं. पुलिस द्वारा इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन घटना को अंजाम देने वाला षड्यंत्रकारी अभी फरार है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि इस मामले में वे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विपक्ष की नेता और उत्तराखंड के डीजीपी से वार्ता कर चुके हैं. डीजीपी द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की तेजपत्ते की कई प्रदेशों में फैली खुशबू, डिमांड बढ़ने से काश्तकारों की चांदी
बता दें कि इससे पहले पीड़ित परिवार से मिलने शहरी विकास मंत्री पहुंचे और परिवार को आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसको लेकर हरीश रावत का कहना है कि अपराधियों को जल्द पकड़ना चाहिए. क्योंकि जिस तरह से अपराधी बच कर निकल गया और अपराध के सबूतों को नष्ट करने का प्रयास किया गया, वो तो बच्ची के परिवार और स्थानीय लोग सचेत थे. जिसकी वजह से एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है. लेकिन घटना का मुख्य आरोपी फरार है. वह जरूर एक प्रश्नचिन्ह लगाता है.
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
वहीं, मासूम बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं. जिसको लेकर हरिद्वार पुलिस ने जिन लोगों ने देर शाम रानीपुर मोड़ पर सड़क जाम कर यातायात व्यवस्था बाधित किया था, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने करीब 80 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, पुलिस द्वारा जल्द ही फरार अभियुक्त को भी गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया जा रहा है, इसके बावजूद भी लोगों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा. हरिद्वार में सड़कों पर लगातार विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.