हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में युवती द्वारा युवक को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवक की तहरीर पर आरोपी युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी युवती ने युवक को ब्लैकमेल कर दो लाख रुपए की मांग की है. ये किस्सा फेसबुक की दोस्ती से जुड़ा हुआ है.
युवक हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि 2016 में फेसबुक पर उसकी दोस्ती पुणे में रहने वाली एक युवती से हुई थी. तभी से दोनों एक-दूसरे के संपर्क में हैं. लड़की का नाम वंदना शर्मा है. युवक के मुताबिक वंदना शर्मा ने उससे कहा कि वो काफी गरीब घर से है, इसीलिए उसकी युवती से कुछ ज्यादा सहानुभूति हो गई. युवक का कहना है कि उसने वंदना शर्मा की कई बार आर्थिक मदद की और कई बार उसकी जरूरत के मुताबिक कुछ ऑनलाइन सामान भी मंगा कर दिया है. इसके साथ ही वंदना के पिता के बैंक खाते में भी पैसे ट्रांसफर भी किये.
पढ़ें- हल्द्वानी: अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार 29 वर्षीय दीपक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
युवक का कहना है कि वंदना शर्मा ने उसका नाजायज लाभ उठाना शुरु कर दिया. युवक को काफी समय बाद इसका अहसास हुआ तो उसने वंदना से किनारा करना शुरू कर दिया, जिसके चलते वंदना उससे चिढ़ गई. इसके चलते वंदना ने उसके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया, जो न्यायालय में विचाराधीन है. वंदना अब उस पर मुकदमा वापस लेने के लिए दो लाख रुपए की मांग भी कर रही है.
युवक का कहना है कि युवती उसके व्हाट्सएप, टेलीग्राम पर गाली-गलौज से भरे मैसेज भी भेज रही है. इसके साथ ही उसे व उसके परिवार वालों की हत्या करवाने की धमकी दे रही है. इससे परेशान होकर युवक ने पुणे के थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया. मगर वहां पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया की मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.