हरिद्वारः कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने लगातार दूसरे साल कांवड़ यात्रा रद्द कर दी है. कांवड़ यात्रा रद्द होने से धर्मनगरी हरिद्वार के व्यापारियों में रोष है. व्यापारी लगातार धरना-प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं.
शुक्रवार को हरिद्वार के अपर रोड पर आक्रोशित युवा व्यापारियों ने 'व्यापारियों को जहर दे दो, हम जीना नहीं चाहते' जैसे स्लोगन लिखी तख्ती हाथ में लेकर उग्र प्रदर्शन किया. व्यापारियों का कहना है कि सरकार ने पहले चारधाम यात्रा रद्द की. अब कांवड़ यात्रा पर भी रोक लगाकर व्यापारी वर्ग को भूखमरी की कगार लाकर खड़ा कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार व्यापारी वर्ग की ओर ध्यान नहीं दे रही है.
ये भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा मामले में पीएम मोदी और सीएम योगी आमने सामने
प्रदर्शनकारी व्यापारियों ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सूबे के मुखिया जगह-जगह कार्यक्रम कर रहे हैं. क्या उससे कोरोना संक्रमण नहीं बढ़ेगा. व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार कोविड गाइडलाइन के साथ कांवड़ यात्रा प्रारंभ नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.