हरिद्वार: आपने कई बार सुना होगा कि चोर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो जाते हैं और पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम हो जाती है, लेकिन आज एक महिला ट्रैफिक पुलिस ने अपनी जान की परवाह किए बिना पुल से छलांग लगाकर एक चोर को धर दबोचा. हालांकि, इस चोर के अन्य 6 साथी भागने में कामयाब रहे. वहीं, पुलिस आरोपी चोर से पूछताछ कर रही है.
जानकारी अनुसार कोतवाली हरिद्वार (Kotwali Haridwar) क्षेत्र में तैनात महिला ट्रैफिक पुलिस बबली रानी (Women Traffic Police Babli Rani) की ड्यूटी वीआईपी घाट के पास हाईवे पर थी. दोपहर एक व्यक्ति दौड़ता हुआ पुलिसकर्मी बबली के पास आया और उसने कहा सामने जा रहे 7 युवकों ने उसका फोन निकाल लिया है. बबली ने उन लोगों को आवाज लगाई तो वे भाग खड़े हुए. वीआईपी घाट के पास स्थित पुल से इन सभी आरोपियों ने नीचे छलांग लगा दी.
ये भी पढ़ें: दहेज के लिए मां पर खौलता पानी फेंका, गर्म तवे से जलाया...बच्चों से सुनिए हैवान दादी की कारस्तानी
वहीं, महिला पुलिस बबली ने भी अपनी जान की परवाह किए बिना उनके पीछे-पीछे पुल से नीचे छलांग लगा दी. इस दौरान महिला सिपाही ने एक आरोपी को धर दबोचा. महिला पुलिसकर्मी ने आरोपी से चोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया और इसकी सूचना रोड़ी बेलवाला चौकी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज ने कहा पकड़े गए आरोपी से उसके अन्य फरार साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. ताकि, उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सके.
बबली रानी को बहादुरी के लिए होमगार्ड के कमांडेंट जनरल केवल खुराना ने सम्मानित करने की घोषणा की है. बबली को आगामी 6 दिसंबर को कमांडेंट जनरल और होमगार्ड डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.