हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में खुदाई के कार्य के चलते सड़कों की हालत खस्ताहाल है. त्योहारी सीजन में हरिद्वार के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. परेशानियों से त्रस्त व्यापारियों ने मार्ग बंद कर दिया, जिससे सड़क पर जाम लग गया.
कृष्णा नगर के व्यापारियों का कहना है कि लंबे समय से सड़कें खस्ताहाल हैं. सड़कों पर सीवर का पानी ओवर फ्लो हो रहा है, जिसकी वजह से उनकी दुकानों के आगे गंदा पानी जमा हो रहा है. जिस कारण ग्राहक दुकानों का रुख नहीं कर रहे हैं.
व्यापारियों का कहना है कि शहर के विधायक और मेयर का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है. साथ ही नेता और अधिकारी उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
पढ़ें- धनतेरस से सर्राफा व्यापारियों को खासी उम्मीदें, बाजारों में लौट आई रौनक
बता दें, कृष्णानगर के व्यापारी काफी लंबे समय से खस्ताहाल सड़कों की वजह से परेशान हैं. जिसको लेकर कृष्णा नगर के व्यापारियों ने सड़क को बंद कर विरोध-प्रदर्शन किया.