ETV Bharat / state

हरिद्वार: व्यापारियों की मांग, एक जनवरी से कुंभ नोटिफिकेशन जारी करे सरकार - हरिद्वार के व्यापारी

हरिद्वार में प्रदेश व्यापार मंडल ने सुभाष घाट पर बैठक कर राज्य सरकार से एक जनवरी से कुंभ नोटिफिकेशन जारी करने की अपील की है.

Haridwar Latest News
हरिद्वार न्यूज
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 9:23 PM IST

हरिद्वार: कुंभ का नोटिफिकेशन एक जनवरी से जारी करने की मांग को लेकर में प्रदेश व्यापार मंडल की बैठक बुलाई. बैठक सुभाष घाट पर आहुत की गई. प्रदेश व्यापार मंडल का कहना है कि 14 जनवरी को प्रदेश व्यापार मंडल यात्रा निकाल कर कुंभ स्नान करेगा. साथ ही गंगा सभा व अखाड़ों से अपील की गई कि वह भी ये मांग उठाए कि कुंभ का नोटिफिकेशन जनवरी से किया जाए.

प्रदेश व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की पूरा साल बीत गया, व्यापारियों की दुकानें अभी भी सूनी पड़ीं हैं. व्यापारी बर्बाद हो चुका है. ऐसे में कुंभ का नोटिफिकेशन अगर जनवरी से न किया गया तो यात्री यहां नहीं आएगा और अगर यात्री न आया तो टूटा हुआ व्यापारी सड़क पर आ जाएगा. चौधरी ने कहा कि अखाड़े व गंगा सभा खामोश हो कर सरकार के इस निर्णय को समर्थन न दें, बल्कि व्यापारियों के साथ खड़े हों और उनका समर्थन करें.

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की जल्दबाजी आपको बना सकती है ठगी का शिकार, पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने मेला प्रशासन से मांग की कि स्नान की व्यवस्था कराए व अखाड़ें व संत समाज इस यज्ञ में शामिल हो कर आहुति दें. महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट ने कहा की 14 जनवरी को व्यापारियों द्वारा किए जाने वाले गंगा स्नान में सभी व्यापारी व आम नागरिक आमंत्रित हैं. व्यापारियों को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष कनखल व महानगर महामंत्री सुमित अरोरा ने कहा की कनखल से भी सैंकड़ों व्यापारियों यात्रा में शामिल होंगे.

हरिद्वार: कुंभ का नोटिफिकेशन एक जनवरी से जारी करने की मांग को लेकर में प्रदेश व्यापार मंडल की बैठक बुलाई. बैठक सुभाष घाट पर आहुत की गई. प्रदेश व्यापार मंडल का कहना है कि 14 जनवरी को प्रदेश व्यापार मंडल यात्रा निकाल कर कुंभ स्नान करेगा. साथ ही गंगा सभा व अखाड़ों से अपील की गई कि वह भी ये मांग उठाए कि कुंभ का नोटिफिकेशन जनवरी से किया जाए.

प्रदेश व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की पूरा साल बीत गया, व्यापारियों की दुकानें अभी भी सूनी पड़ीं हैं. व्यापारी बर्बाद हो चुका है. ऐसे में कुंभ का नोटिफिकेशन अगर जनवरी से न किया गया तो यात्री यहां नहीं आएगा और अगर यात्री न आया तो टूटा हुआ व्यापारी सड़क पर आ जाएगा. चौधरी ने कहा कि अखाड़े व गंगा सभा खामोश हो कर सरकार के इस निर्णय को समर्थन न दें, बल्कि व्यापारियों के साथ खड़े हों और उनका समर्थन करें.

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की जल्दबाजी आपको बना सकती है ठगी का शिकार, पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने मेला प्रशासन से मांग की कि स्नान की व्यवस्था कराए व अखाड़ें व संत समाज इस यज्ञ में शामिल हो कर आहुति दें. महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट ने कहा की 14 जनवरी को व्यापारियों द्वारा किए जाने वाले गंगा स्नान में सभी व्यापारी व आम नागरिक आमंत्रित हैं. व्यापारियों को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष कनखल व महानगर महामंत्री सुमित अरोरा ने कहा की कनखल से भी सैंकड़ों व्यापारियों यात्रा में शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.